Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत 2 प्रकरण संस्थित कलेक्टर के निदेर्ष पर खाद्य औषधि प्रषासन ने की कायर्वाही

  

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) राज्य शासन द्वारा मिलावट माफिया के विरूद्ध कायर्वाही सुनिष्चित करने की मंशा अनुरूप कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने उप संचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन को मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कायर्वाही के निदेर्ष दिए गए हैं। जिसके परिपालन में खाद्य एवं औषधि प्रषासन द्वारा जुलाई 2021 से अक्टूबर 2021 तक विभिन्न दुकानों से 78 खाद्य पदार्थों  के नमूने लिए जाकर गुणवत्ता स्तर की जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। जिसमें से 35 जाँच रिपोटर् कायार्लय को प्राप्त हुई, उक्त रिपोटर् में 13 जाँच रिपोटर् अवमानक एवं मिथ्याछाप प्राप्त हुए। जिस पर अग्रिम कायर्वाही करते हुए खाद्य एवं औषधि प्रषासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा उक्त जाँच रिपोटर् में विवेचना करने के पष्चात 02 प्रकरण न्यायालय न्याय निणर्यन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में पेश किए गए हैं। न्यायालय द्वारा उक्त अभियुक्तों को अपना पक्ष रखने हेतु न्यायालय में उपस्थित होने की सूचना जारी की गई है। खाद्य एवं औषधि प्रषासन विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि जिले में 244 खाद्य पंजीयन है व खाद्य लायसेंस की संख्या 50 है। जारी किए गए सूचना सुधार पत्रों की संख्या 50 है।

Post a Comment

0 Comments