(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजेश शिवहरे की पूज्य माता जी स्वर्गीय सावित्री देवी शिवहरे पत्नी स्वर्गीय श्याम लाल शिवहरे (शिक्षक) का दुखद निधन विगत 11 अक्टूबर 2021को हो गया था।उनकी अस्थि संचय के उपरांत पुत्र राजेश शिवहरे एवं शिवहरे परिजनों ने उनकी स्मृति में सोन नदी मुक्तिधाम में एक पीपल का वृक्ष लगाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शिवहरे परिवार ने यह भी संकल्प लिया है कि प्रतिदिन परिवार का कोई भी सदस्य मुक्तिधाम में जाकर शाम को वृक्ष मे पानी डालेगे और पीपल के वृक्ष की देखरेख करेंगे।जिससे पौधा बढ़कर तैयार हो जाए।वरिष्ठ पत्रकार राजेश शिवहरे की स्वर्गीय माता जी की याद में पीपल का वृक्ष लगाकर शिवहरे परिवार ने बहुत ही पुण्य का काम किया है।विज्ञान कहता है कि पीपल के पेड़ सबसे ज्यादा शुद्ध वायु मिलती है पर्यावरण का भी सन्तुलन बनाने में पीपल का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है यही नहीं आने वाले समय में लोगों को छाया देने का काम भी करेगा।हिन्दू परिवार के लिए पीपल का उपयोग बहुत से कार्यो में होता हैं जिसकी पूजा भी सर्वत्र की जाती है।
0 Comments