Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए स्कूल मार्ग को व्यवस्थित करने व कोविड वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों के पहुँच मार्गो को सुव्यवस्थित करने ग्राम पंचायतों के माध्यम से प्रावधानित ग्रेवल मार्ग बनाया जाना सुनिश्चित किया जाये। ऐसे स्कूलों का चिन्हांकन किया जाये, जहाँ पहुँच मार्ग सुव्यवस्थित नही है। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नमर्दा सभागार में आयोजित टी.एल. की बैठक में दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग, जनजाति कार्य विभाग व सर्व शिक्षा अभियान का आकलन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ और कोतमा अभिषेक चैधरी, एसडीएम अनूपपुर कमलेष पुरी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत प्रथम डोज से छूटे लोगों तथा द्वितीय डोज की समय-सीमा पूर्ण कर चुके लोगों को वैक्सीनेट कराने के लिए सूक्ष्म कायर्योजना अनुसार कारी कर लक्ष्य की पूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रतिदिन अधिकारी वैक्सीनेशन के लक्ष्य अनुसार पूर्ण तन्मयता व कमर्ठता से कार्य करेंगे तभी इस चुनौती पूर्ण कार्य में सफलता अजिर्त होगी। सी.एम. हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के सम्बंध में कलेक्टर सुश्री मीना ने अधिकारियों से विभागवार समीक्षा करते हुए शिकायतों के निराकरण की कायर्वाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी शिकायती प्रकरणों को स्वयं देखें तथा निराकरण में प्रगति लाएं, ताकि प्रदेश स्तर की रैंकिंग निधार्रण से जिले की छवि पर कोई विपरीत प्रभाव परिलक्षित न हो। कलेक्टर ने कहा कि एक सप्ताह में लंबित शिकायतों की संख्या में कमी नहीं आई तो विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदार माना जायेगा।

विद्युत समस्या का 
त्वरित हो निदान 

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने टी.एल. बैठक में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ एवं जिले के अन्य अंचलों से विद्युत अवरोध की मिल रही शिकायतों पर त्वरित निदान की कायर्वाही करने के निर्देश विद्युत विभाग के कायर्पालन यंत्री को दिये। उन्होंने कहा कि लगातार नागरिकों, जनप्रतिनिधियों से विद्युत अवरोध की शिकायतें प्राप्त हो रही है। विद्युत विभाग विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित कर निबार्ध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

टी.एल. पत्रों का 
करें निराकरण

समय-सीमा बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने लंबित टी.एल. पत्रों का निराकरण करने अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में विभागवार समीक्षा के दौरान लंबित टी.एल. प्रकरण में कायर्वाही सुनिश्चित नहीं करने पर जल संसाधन विभाग के कायर्पालन यंत्री को शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश दिये। 
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को टी.एल. प्रकरणों में विशेष रुचि लेकर निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय-सीमा पत्रों की लंबित स्थिति स्वीकार योग्य नहीं है। 

लक्ष्य अनुरूप 
हो धान मिलिंग

कलेक्टर सुश्री मीना ने टी.एल. बैठक में धान मिलिंग की समीक्षा करते हुए वेयर हाउस के अधिकारियों को मिलिंग के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि धान मिलिंग के लक्ष्य अनुरूप प्रगति परिलक्षित नहीं होने से जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है। उन्होंने मिलरों द्वारा धान मिलिंग के कार्य में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कायर्वाही के निर्देश दिए।  

प्रतिमाओं के विसजर्न 
की हो माॅनीटरिंग 

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने टी.एल. बैठक में दुर्गा प्रतिमाओं के विसजर्न हेतु स्थलों के चिन्हांकन के अनुरूप निधार्रित स्थल पर ही प्रतिमाओं का विसजर्न सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपदों के मुख्य कायर्पालन अधिकारी तथा नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी मानीटरिंग सुनिश्चित कर निधार्रित किए गए स्थलों, कुण्डों में ही दुर्गा प्रतिमाओं का विसजर्न सुनिश्चित करायें। इस हेतु समिति सदस्यों से चर्चा भी की जाए। 

नमर्दा जयंती पर अमरकंटक 
में आयोजित होगा नमर्दा उत्सव

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने टी.एल. बैठक में पूर्व वर्षों की तरह पवित्र नगरी अमरकंटक में नमर्दा जयंती के अवसर पर नमर्दा उत्सव कायर्क्रम आयोजित करने के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जनभागीदारी व स्पान्षरसिप के माध्यम से उत्सव के आयोजन को कराने की बात कही। उन्होंने पूर्व में की गई नमर्दा उत्सव की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को इस दिशा में कायर्वाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments