(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया।इसी अवसर पर अनूपपुर जामा मस्जिद के सामने मंगलवार को कमेटी द्वारा बच्चों के बीच नात प्रतियोगिता रखी गई।कमेटी के अध्यक्ष मो. लियाकत अली ने बताया कि नात पढने की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे शहर के तक़रीबन 51 बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी मीठी आवाज़ में बेहतरीन अंदाज़ में नात पढ़ी।साथ ही बच्चों ने इस्लामी जानकारी पर आधारित सवाल-जवाब प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। हाफिज मोहम्मद सलमान ने बच्चों से इस्लाम धर्म पर आधारित सवाल व जवाब किए।इस दौरान प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार भी बांटे गए।वही प्रतियोगिता में कुरान की 12 सूरह सुनाने वाली नन्ही सी बच्ची को प्रतियोगिता का प्रथम ईनाम दिया गया।
इनाया ने जीता
पहला इनाम
नात प्रतियोगिता में कुरान की 12 सूरह सहित आयतल कुर्सी मुह जबानी याद कर सुनाने वाली नन्ही सी बच्ची इनाया खातून को प्रतियोगिता का प्रथम ईनाम दिया गया।नात प्रतियोगित के दौरान हाफिज सलमान,हाजी यार महोम्मद,मो. लियाकत अली,मो. जावेद,मो.इजहार मंसूरी, मो. अनीश तिगाला, मो. रिजवान, मो. रफीक, मो. अनवर, मो. आँसू, मो.आरसूल, मो.अमन, मो. सैफ आदि उपस्थित रहे।
0 Comments