Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला मुख्यालय व गांवों में मनाया गया लाडली लक्ष्मी उत्सव वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम को देखा एवं सुना गया

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के मिन्टो हाल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। जिला मुख्यालय स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष एवं सोन सभागार में वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम को देखा एवं सुना गया। जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते, सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा सहित लाडली लक्ष्मी बालिकाएं तथा अभिभावक उपस्थित थे। लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा संबोधित किया गया। उक्त कार्यक्रम के प्रसारण को देखने एवं सुनने के लिए ग्राम स्तर पर भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं थीं। कार्यक्रम में मातृ सहयोगिनी समिति, शौर्या दल, स्वसहायता समूहों, लाडली बालिकाओं तथा छोटी बच्चियों के अभिभावक की उपस्थिति सुनिश्चित की गई थी। 
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी उत्सव के प्रदेश स्तरीय आयोजन को संबोधन करते हुए कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना यह सिर्फ योजना नहीं है। यह बेटियों के प्रति समाज का दृष्टिकोण बदलने का माध्यम है। बेटियों को सशक्त  बनाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्ममंत्री बना तो मैने सबसे पहले बेटियों के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद लाडली लक्ष्मी योजना साकार हुई। उन्होंने कहा कि पहले जब बेटियों का जन्म होता था, तो परिवार निराश होता था, लेकिन आज स्थिति बदल रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटियों में, बहनों में, माताओं में देवियां विराजमान है। मैं इन सभी को प्रणाम करता हूँ। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि 47 हजार 200 करोड़ रुपये लाडली लक्ष्मी योजना के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत कॉलेज में प्रवेश लेने वाली लाडलियों को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बेटियों को डिजिटल साक्षरता प्रदान की जाएगी। अगर बेटी मेडिकल शिक्षा हासिल करना चाहती है, तो उनकी 7-8 लाख रुपये फीस भी सरकार के खजाने से भरी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर स्कालरशिप भी लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को प्रदान की।

Post a Comment

0 Comments