Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

भू-अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़ा के तहत अनुभाग अनूपपुर में 30 अक्टूबर तक हल्कावार आयोजित होंगे राजस्व सेवा शिविर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग द्वारा भू-अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़ा मनाए जाने के निर्देश के परिपालन में कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में व कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व में जिले में राजस्व अभियान का द्वितीय चरण आरंभ किया गया है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनूपपुर कमलेश पुरी ने बताया है कि अनुभाग अनूपपुर अंतगर्त 12 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021 तक राजस्व सेवा शिविर का आयोजन हल्कावार आयोजित किया गया है। राजस्व सेवा कैम्प में फौती नामांतरण बी-1 वाचन, भूमि स्वामी नाम सुधार, खसरा रकबा एवं नक्षा संबंधी त्रुटियों का सुधार, व्यपवतर्न डाटा एंट्री, डाटा परिमाजर्न, खसरा क्षेत्रफल सुधार (शुन्य रकबा), रिक्त भूमि स्वामी, सक्रिय मूल एवं बटांक खसरा, मिसिंग खसरा, भूमि प्रकार एवं भूमि स्वामी प्रकार संषोधन, अल्फा न्यूमेरिक खसरा, नक्षा तरमीम, नामांतरण एवं बंटवारा, सीमांकन, पी.एम. सी.एम. किसान सम्मान निधि, डायवसर्न, राजस्व वसूली, भूमि बंधक, सी.एम. हेल्पलाइन संबंधी प्रकरण तथा आदेशों का रिकॉर्ड में अमल दरामद किया जाएगा। 
  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनूपपुर श्री पुरी ने बताया है कि हल्कावार ग्राम में राजस्व निरीक्षक, पटवारी आदि सर्व संबंधितों की उपस्थिति में राजस्व सेवा शिविर के आयोजन के माध्यम से आवेदकों को लाभान्वित किया जाएगा। एसडीएम श्री पुरी ने नोडल अधिकारी व संबंधित हल्का पटवारियों को ग्राम कोटवार के माध्यम से षिविर के प्रचार-प्रसार हेतु मुनादी आवश्यक रूप से कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत अमले व नायाब तहसीलदार, तहसीलदार को शिविर आयोजन में समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राजस्व सेवा अभियान शिविरों की समीक्षा 15 दिवस में एक बार तहसील कायार्लय में कर राजस्व कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सर्व संबंधितों को प्रति दिवस निधार्रित प्रारूप एक्सल सीट में दैनिक जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments