Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शिक्षक दिवस के अवसर पर लिटिल स्टेप्स स्कूल की प्राचार्य अंजली मिश्रा को मिला राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड आई.डी.वाई.एस. फाउंडेशन द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आज डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान स्थानीय लिटिल स्टेप्स स्कूल की प्राचार्य अंजली मिश्रा को कर्नल पीयूष अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्मान से गौरवान्वित प्राचार्य अंजली मिश्रा ने कहा आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को  संकल्प लेना होगा कि चाहे 5 वर्ष के बाद ही सही लेकिन हमें अपने विद्यालय से होनहार छात्र को तैयार करना होगा।ताकि भारत सोने की चिड़िया के रूप में अपना व्याख्यान दुनिया भर में दुबारा दे सके।
क्योंकि जिस प्रकार एक कुम्हार मिट्टी को खोदकर उससे सदा आग में झुलसने वाली चिलम भी बना सकता है और शीतलता देने वाला घड़ा भी तैयार कर सकता है। मिट्टी वही है बस उसको बनाने की कला एक शिक्षक में होनी चाहिए। वही हमें बच्चों के भविष्य के लिए सही मार्ग दर्शक बनकर प्रेरणा देते रहना चाहिए।
विद्यार्थी 100 में से 100 अंक ले आता है तो बहुत ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है और अगर वही विद्यार्थी 100 मे से 40 अंक लेकर पास होता हैं तो अभिभावकों को उस पर नाराजगी जाहिर नहीं करनी चाहिए।
क्योंकि हो सकता है 40 नंबर लाने वाला विद्यार्थी आगे चलकर आइंस्टाइन भी बन सकता है और मार्क जकरबर्ग भी बन सकता है।तो हमें अपने बच्चों की तुलना परीक्षा में प्राप्त अंकों पर ना करते हुए बच्चे के मानसिक विकास पर जोर देना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments