(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) सूदखोरी की प्राप्त हो रही निरंतर शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा विगत दिनों एक बड़े पैमाने पर 11 सूदखोरों के विरुद्ध कायर्वाही कराई गई। सूदखोरी के प्रकरणों की समीक्षा करने पर यह पाया
गया कि सूदखोरों के भय से आमजनता की शिकायत सामने नहीं आ पाती है। जिसके कारण पुलिस को प्रकरण पंजीबद्ध करने एवं कायर्वाही में परेशानियों का सामना करना पडता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल की
पहल पर सूदखोरो के विरुद्ध जनजागरुकता एवं शिकायत निवारण अभियान प्रारम्भ करने का निणर्य लिया गया। इसी अनुक्रम में दिनांक 03/09/2021 को बंकिम बिहार
हाल थाना भालूमाड़ा में अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल जी.जनादर्न, जिला कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल एवं एसईसीएल महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र सुधार कुमार की उपस्थिति में जन जागरुकता अभियान एवं शिकायत शिविर का आयोजन किया गया।आयोजन में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा आम जनता को सूदखोरी के विरुद्ध शिकायत करने हेतु प्रेरित करते हुए पुलिस की कार्य योजना के संबंध में जानकारी दी गई, और बताया गया कि क्षेत्र में सूदखोरों की कायर्प्रणाली क्या
है एवं उन पर नियंत्रण करते हुए पुलिस द्वारा सख्ती से कायर्वाही करते हुए उनकी सम्पत्ति अटैच कर एवं उनकी जिला बदर की कायर्वाही करायी जाएगी। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा यह भी कहा गया कि सूदखोरी को विरासत के रुप में न अपनाएं।
इससे पीढ़ियां बबार्द होती है। सूदखोरी से हर हाल में मुक्ति पाना है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा आमजन से अपील किया गया है कि यहाॅ पर उपस्थित आप सभी लोग कम से कम 10 लोगों के साथ जानकारी साझा करते हुये जागरूक करेंगें एवं इस अभियान का हिस्सा बनेंगें।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल एवं पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल जी.जनादर्न द्वारा सूदखोरी के संबंध में त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने तथा भयमुक्त होकर आगे आने के बारे में कहा गया।
जिला कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना द्वारा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों को संबोधित करते हुये बताया गया कि आप लोग भयमुक्त होकर आगे आये और अनूपपुर पुलिस की इस मुहिम का हिस्सा बनें।
स्टेट बैंक के एल.डी एम. सुजीत राय द्वारा बैंक संबंधी कार्य में सतकर्ता बरतनें को कहा गया है। किसी के पास अनावश्यक एटीएम नंबर, सी.व्ही.व्ही. नंबर आदि न बतायें।
शिविर में उपस्थित समस्त जनरल मैनेजरों आमजन एवं कालरी के अधिकारी कमर्चारियो को पुलिस की इस अभियान में सहयोग करने हेतु कहा गया।शिविर में उपस्थित जनसमूह से पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा प्रत्यक्ष संवाद करते हुए उनकी शिकायत एवं समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई एवं समस्याओं का त्वरित समाधान करने हेतु उन्हे आश्वस्त किया गया। उपस्थिति जनसमूह द्वारा अपनी शिकायतें बताई गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल जी. जनादर्न, जिला कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा सूदखोरी
जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाई गई। जिसके द्वारा निरंतर भ्रमण कर सूदखोरी के दुष्परिणामों से आमजन को जागरुक किया जाएगा।इस अवसर पर सूदखोरी की शिकायत दर्ज कराने हेतु शिकायत डेस्क बानये गये थे।जिसमें उपस्थित जनसमूह द्वारा अपनी शिकायतें एवं समस्याओं को दर्ज कराया गया। जिसमें त्वरित कायर्वाही सुनिश्चित की जाएगी।
आयोजित सूदखोरी के विरुद्ध जन जागरुकता एवं शिकायत निवारण शिविर में करीब 450 लोग उपस्थित रहें। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि अनूपपुर पुलिस के इस अभियान को पयार्प्त जन सहयोग एवं समथर्न प्राप्त हो रहा है।
सूदखोरी के विरुद्ध जन जागरुकता एवं शिकायत निवारण शिविर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल जी. जनार्दन जिला कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल,एसईसीएल महाप्रबंधक
जमुना-कोतमा क्षेत्र सुधार कुमार, अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल एवं थाना प्रभारी भालूमाड़ा उपस्थित रहें।
गया कि सूदखोरों के भय से आमजनता की शिकायत सामने नहीं आ पाती है। जिसके कारण पुलिस को प्रकरण पंजीबद्ध करने एवं कायर्वाही में परेशानियों का सामना करना पडता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल की
पहल पर सूदखोरो के विरुद्ध जनजागरुकता एवं शिकायत निवारण अभियान प्रारम्भ करने का निणर्य लिया गया। इसी अनुक्रम में दिनांक 03/09/2021 को बंकिम बिहार
हाल थाना भालूमाड़ा में अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल जी.जनादर्न, जिला कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल एवं एसईसीएल महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र सुधार कुमार की उपस्थिति में जन जागरुकता अभियान एवं शिकायत शिविर का आयोजन किया गया।आयोजन में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा आम जनता को सूदखोरी के विरुद्ध शिकायत करने हेतु प्रेरित करते हुए पुलिस की कार्य योजना के संबंध में जानकारी दी गई, और बताया गया कि क्षेत्र में सूदखोरों की कायर्प्रणाली क्या
है एवं उन पर नियंत्रण करते हुए पुलिस द्वारा सख्ती से कायर्वाही करते हुए उनकी सम्पत्ति अटैच कर एवं उनकी जिला बदर की कायर्वाही करायी जाएगी। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा यह भी कहा गया कि सूदखोरी को विरासत के रुप में न अपनाएं।
इससे पीढ़ियां बबार्द होती है। सूदखोरी से हर हाल में मुक्ति पाना है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा आमजन से अपील किया गया है कि यहाॅ पर उपस्थित आप सभी लोग कम से कम 10 लोगों के साथ जानकारी साझा करते हुये जागरूक करेंगें एवं इस अभियान का हिस्सा बनेंगें।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल एवं पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल जी.जनादर्न द्वारा सूदखोरी के संबंध में त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने तथा भयमुक्त होकर आगे आने के बारे में कहा गया।
जिला कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना द्वारा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों को संबोधित करते हुये बताया गया कि आप लोग भयमुक्त होकर आगे आये और अनूपपुर पुलिस की इस मुहिम का हिस्सा बनें।
स्टेट बैंक के एल.डी एम. सुजीत राय द्वारा बैंक संबंधी कार्य में सतकर्ता बरतनें को कहा गया है। किसी के पास अनावश्यक एटीएम नंबर, सी.व्ही.व्ही. नंबर आदि न बतायें।
शिविर में उपस्थित समस्त जनरल मैनेजरों आमजन एवं कालरी के अधिकारी कमर्चारियो को पुलिस की इस अभियान में सहयोग करने हेतु कहा गया।शिविर में उपस्थित जनसमूह से पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा प्रत्यक्ष संवाद करते हुए उनकी शिकायत एवं समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई एवं समस्याओं का त्वरित समाधान करने हेतु उन्हे आश्वस्त किया गया। उपस्थिति जनसमूह द्वारा अपनी शिकायतें बताई गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल जी. जनादर्न, जिला कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा सूदखोरी
जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाई गई। जिसके द्वारा निरंतर भ्रमण कर सूदखोरी के दुष्परिणामों से आमजन को जागरुक किया जाएगा।इस अवसर पर सूदखोरी की शिकायत दर्ज कराने हेतु शिकायत डेस्क बानये गये थे।जिसमें उपस्थित जनसमूह द्वारा अपनी शिकायतें एवं समस्याओं को दर्ज कराया गया। जिसमें त्वरित कायर्वाही सुनिश्चित की जाएगी।
आयोजित सूदखोरी के विरुद्ध जन जागरुकता एवं शिकायत निवारण शिविर में करीब 450 लोग उपस्थित रहें। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि अनूपपुर पुलिस के इस अभियान को पयार्प्त जन सहयोग एवं समथर्न प्राप्त हो रहा है।
सूदखोरी के विरुद्ध जन जागरुकता एवं शिकायत निवारण शिविर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल जी. जनार्दन जिला कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल,एसईसीएल महाप्रबंधक
जमुना-कोतमा क्षेत्र सुधार कुमार, अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल एवं थाना प्रभारी भालूमाड़ा उपस्थित रहें।
0 Comments