Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

वैक्सीनेशन दुर्गम क्षेत्रों में नोडल अधिकारी निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के उद्देश्य को लेकर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं नोडल अधिकारी श्रीमती सोनू सिंह राजपूत जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन विभाग अनूपपुर द्वारा दुर्गम क्षेत्र धरमदास में सेवाभाव से घर-घर जाकर टीका लगवाए जाने का कार्य किया जा रहा है।कोरोना से अनूपपुर जिले को मुक्त करने के लिए घर-घर संपर्क कर टीकाकरण हेतु ग्रामीणों को उनके द्वारा प्रेरित किया जा रहा है जिसका अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है।अनूपपुर जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए कलेक्टर सोनिया मीना के नेतृत्व में पूरी तन्मयता के साथ कार्य किया जा रहा है।जिससे कि कोई भी  सदस्य वैक्सीनेशन से छूटने न पाए। 17 सितंबर 2021 को टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने का कार्य सुबह से प्रारंभ है जो देर शाम तक चलता रहा।

Post a Comment

0 Comments