Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ओजोन परत की रक्षा हमारे अस्तित्व से जुड़ा हुआ है-संजीव

  

.
हिंदुस्तान पावर परिसर में 
विश्व ओजोन दिवस का हुआ आयोजन 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) "जीवन के अस्तित्व से जुड़े हमारे वैश्विक चिंतन में ओजोन परत का संरक्षण प्रमुखता से शामिल है। यह परत धरती पर जीवन का सुरक्षा कवच है।अगर आसमान में ओजोन परत का अस्तित्व मिट जाए तो पराबैंगनी किरणों के खतरनाक प्रहार से दुनिया को बचाना असंभव हो जाएगा। इसके प्रति जागरुकता बढ़ाने और इस चुनौती से लड़ने में सबसे बड़ी भूमिका उद्योग जगत की है। मुझे खुशी है हिंदुस्तान पावर प्रदूषण के प्रति सचेत औद्योगिक इकाइयों में प्रमुखता से शामिल है। " मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहडोल,के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा ने हिंदुस्तान पावर परिसर में आयोजित विश्व ओजोन दिवस समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से यहा कहा।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सेहत के प्रति हमारी जागरुकता में ही धरती पर हमारा अस्तित्व छुपा है। इस मौके पर हिंदुस्तान पावर के सीओओ एवं प्लांट हेड  बसंता कुमार मिश्रा ने कहा कि एक संजीदा उद्योग के नाते हम प्रदूषण नियंत्रण को उच्च प्राथमिकता देते हैं। इस मौके पर कंपनी के ओएंडएम हेड अजित चोपड़े ने भी ओजोन परत संरक्षण के प्रति सामूहिक जिम्मेवारी पर रोशनी डाली।
कंपनी के पर्यावरण विभाग में‌ वरिष्ठ प्रबंधक डा.भोला प्रसाद कुशवाहा ने इस मौके पर प्रदूषण चुनौतियों से निपटने के लिए कंपनी द्वारा की जा रही पहल पर रोशनी डाली। इस मौके पर विश्व पर्यावरण सप्ताह के दौरान आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
उल्लेखनीय है हर साल 16 सितंबर को मनाए जाने वाले विश्व ओजोन दिवस का उद्देश्य है लोगों को ओजोन लेयर के संरक्षण के प्रति जागरुक करना। यह परत धरती पर सूरज से आने वाली हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से जीवन को बचाती है।

Post a Comment

0 Comments