(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के उद्देश्य से कलेक्टर ने कलेक्टर ने 8 सितम्बर से जिला स्तरीय अधिकारियों को गांव आवंटित कर कोरोना वैक्सीन से वंचित लोगों तथा दूसरी डोज समय पर लगवाने के लिए लोगों को क्षेत्र भ्रमण कर प्रेरित करने के लिए अधिकारियों द्वारा की जा रही गतिविधि की समीक्षा कलेक्ट्रेट स्थित नमर्दा सभागार में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा की गई। कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा जिला स्तरीय नियुक्त अधिकारियों को आवंटित सेक्टर के संबंध में वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की गई तथा उन्हें आगामी एक सप्ताह में आवंटित क्षेत्रों का भ्रमण कर 100 फीसदी वैक्सीनेषन के लक्ष्य अनुसार कार्य करने के निदेर्ष दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी मिलिन्द नागदेवे, सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जिला अधिकारी व जनपद पंचायतों के मुख्य कायर्पालन अधिकारी, नगरपालिकाओं के मुख्य नगरपालिका अधिकारी आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री मीना ने समीक्षा के दौरान निदेर्ष दिए कि प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिए चिन्हांकित सभी लोगों को वैक्सीनेट कराने के लिए विशेष प्रयास किए जाए व उन्हें अवगत कराया जाए कि कोरोना वैक्सीन कितनी महत्वपूर्ण है व उन्हें यह भी बताएं कि आने वाले समय में कोरोना वैक्सीन की सहज व्यवस्था की उपलब्धता नहीं हो पाएगी जिससे उन्हें अनावश्यक परेशान होना पड़ेगा। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निदेर्षित किया कि राशन दुकानों पर ऐसे हितग्राही जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनकी सूची चस्पा करने व उन्हें दुकानदार के माध्यम से प्रेरित करने के निदेर्ष दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में वैक्सीन के लिए मोबाइल टीम भेजकर वैक्सीन कराना है उस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी या संबंधित एसडीएम को जानकारी दी जा सकती है, जिससे मोबाइल टीम के माध्यम से वंचित लोगों का टीकाकरण सहजता से हो सके।
कलेक्टर सुश्री मीना ने समीक्षा के दौरान निदेर्ष दिए कि प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिए चिन्हांकित सभी लोगों को वैक्सीनेट कराने के लिए विशेष प्रयास किए जाए व उन्हें अवगत कराया जाए कि कोरोना वैक्सीन कितनी महत्वपूर्ण है व उन्हें यह भी बताएं कि आने वाले समय में कोरोना वैक्सीन की सहज व्यवस्था की उपलब्धता नहीं हो पाएगी जिससे उन्हें अनावश्यक परेशान होना पड़ेगा। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निदेर्षित किया कि राशन दुकानों पर ऐसे हितग्राही जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनकी सूची चस्पा करने व उन्हें दुकानदार के माध्यम से प्रेरित करने के निदेर्ष दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में वैक्सीन के लिए मोबाइल टीम भेजकर वैक्सीन कराना है उस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी या संबंधित एसडीएम को जानकारी दी जा सकती है, जिससे मोबाइल टीम के माध्यम से वंचित लोगों का टीकाकरण सहजता से हो सके।
शिक्षकों की वैक्सीनेशन
में सराहनीय भूमिका
में सराहनीय भूमिका
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने टीकाकरण कायर्क्रम के तहत षिक्षकों की भूमिका की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों ने लोगों को प्रेरित कर कोविड वैक्सीनेषन के कार्य में उल्लेखनीय भूमिका का निवर्हन किया गया है। उन्होंने अन्य ग्राम स्तरीय अमले को भी प्रो-एक्टिव होकर लक्ष्य को हासिल करने के निदेर्ष दिए।
सीएमएचओ करें
नियमित भ्रमण
नियमित भ्रमण
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कोविड वैक्सीनेषन के तहत जिले के लक्षित क्षेत्रों का नियमित भ्रमण के निदेर्ष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि नियमित क्षेत्र भ्रमण कर वैक्सीनेषन से वंचित लोगों को मोटीवेट करें तथा जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड अधिकारियों के भ्रमण के दौरान प्राप्त सुझावों सुविधाओं का मौके पर ही निराकरण सुनिष्चित करें। कलेक्टर सुश्री मीना ने सीएमएचओ को जिले में वैक्सीनेषन के प्रचार-प्रसार के लिए विकासखण्ड स्तर पर वाहन उपलब्ध कराने के निदेर्ष दिए।
नगरीय क्षेत्र में जिंगल्स के
माध्यम से प्रेरित करने निदेर्ष
माध्यम से प्रेरित करने निदेर्ष
जिले के नगरीय क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेषन जनजागरूकता के तहत नए प्राप्त जिंगल्स का उपयोग सुनिश्चित करने के निदेर्ष कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के स्वच्छता वाहनों पर पुराने जिंगल्स के स्थान पर कोरोना पर बने नए जिंगल्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए तथा एनाउंसमेंट के माध्यम से टीकाकरण सत्र की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। नगरपालिका डोला, डूमरकछार, बनगवां के द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने कठपुतली प्रदषर्न की कलेक्टर ने प्रशंसा की।
त्वरित निदान के
कलेक्टर ने दिए निदेर्ष
कलेक्टर ने दिए निदेर्ष
जिले के नगरीय क्षेत्रों में स्वसहायता समूह क्रेडिट लिंकेज तथा मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के लक्षित प्रकरणों को बैंकों के माध्यम से निराकरण सुनिश्चित करने के निदेर्ष कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने दिए हैं। उन्होंने नगरपालिकाओं के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को लक्षित प्रकरणों की सतत मानीटरिंग कर बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने की कायर्वाही संवेदनषीलता के साथ कराने को कहा है। इस संबंध में उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को मानीटरिंग कर बैंकर के माध्यम से क्रेडिट लिंकेज तथा स्वनिधि योजना के तहत लंबित कार्यों को एप्रोच मोड में करने के निदेर्ष देते हुए इस कार्य की मानीटरिंग संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम को भी करने को कहा गया है।
कलेक्टर ने कायर्पालन
यंत्री को दिए निदेर्ष
यंत्री को दिए निदेर्ष
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नमर्दा सभागार में समय-सीमा बैठक में उपाजिर्त धान की मिलिंग कार्य की समीक्षा करते हुए मिलिंग कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अनुबंध अनुरूप मिलिंग का कार्य समय पर सुनिश्चित करने के निदेर्ष दिए। मिलिंग कार्य की मानीटरिंग के लिए लगाए गए राजस्व अधिकारियों से विद्युत उपलब्धता संबंधी समस्या बताए जाने पर विद्युत मंडल के कायर्पालन यंत्री को मिलिंग कार्य में आ रही रुकावट के लिए विद्युत की निबार्ध सप्लाई सुनिश्चित करने के निदेर्ष दिए। उन्होंने कहा इस कार्य से संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय सुनिश्चित कर समय-सीमा के अनुरूप मिलिंग की कायर्वाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर सुश्री मीना ने वेयर हाउस की जिला प्रबंधक को निदेर्षित किया कि स्टोरेज क्षमता को बढ़ाने के लिए चिन्हांकित स्थानों पर टेम्परेरी कैप की व्यवस्था से संबंधित चल रहे कार्यों का पयर्वेक्षण कर कार्य की प्रगति परिलक्षित करें।
लंबित शिकायतों के निरा.
कलेक्टर ने किया निर्देशित
कलेक्टर ने किया निर्देशित
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने सी.एम. हेल्पलाइन समाधान आॅनलाईन तथा 300 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को यथोचित कायर्वाही सुनिष्चित करने के निदेर्ष दिए हैं। उन्होंने कहा है कि विभागीय अधिकारी लंबित षिकायतों प्रकरणों पर गंभीर होकर कायर्वाही सुनिष्चित करें, ताकि लंबित षिकायतों की वजह से जिले की छवि पर नकारात्मक प्रभाव ना पड़ सके। उन्होंने निदेर्ष का कड़ाई से पालन सुनिष्चित करने के निदेर्ष दिए।
मिलावटखोरों के विरुद्ध
कार्य.के कलेक्टर ने दिए निदेर्ष
कार्य.के कलेक्टर ने दिए निदेर्ष
खाद्य पदार्थों में मिलावट की नियमित जांच और सैम्पलिंग के निदेर्ष कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दिए हैं। कलेक्टर सुश्री मीना ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में खाद्य पदाथोर्ं के मिलावट के संबंध में सैम्पलिंग व जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ कायर्वाहीकरने को कहा है। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जांच एवं सैम्पलिंग की कायर्वाही तथा लैब से प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनुसार विधिसंगत कायर्वाही सुनिष्चित करने नियमित रिपोटिर्ंग के भी निदेर्ष दिए।

0 Comments