Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निवास पर जनदर्शन कार्य. विभिन्न क्षेत्रों के लोग सुना रहे समस्या पा रहे निदान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अपने निवास स्थल पर इस समय जनदर्शन कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों से प्रदेश के कोने-कोने से आए पुरुषों,महिलाओं की समस्याओं को बारीकी से सुनने एवं समस्याओं के उचित निराकरण के लिए संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा की कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराएं।मंत्री बिसाहूलाल सिंह के पास मिलने वालों का तांता लगा रहता है क्योंकि वह पूरी तरह से सहज एवं सरल स्वभाव के हैं एवं काफी वरिष्ठ मंत्री हैं जिन्हें कार्य करने का बड़ा अनुभव है।उनके प्रभार के क्षेत्र के विभिन्न लोगों ने भी उनसे मुलाकात की एवं तमाम विकास के कार्यों पर उनसे चर्चा की जिस पर प्रभारी मंत्री होने के नाते उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही विकास को प्राथमिकता देते हुए विकास की गंगा देखने को मिलेगी।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने लोगों से कहा कि पूरा प्रस्ताव बनाकर और प्राक्कलन बनाकर लेकर आए वह उस पर संबंधित विभाग से कार्यवाही कराएंगे एवं जरूरत पड़े तो संबंधित मंत्री से भी बात करेंगे।मंत्री बिसाहूलाल सिंह से मिलने वाले सुबह से उनके निवास पर पूरी उम्मीद के साथ पहुंचते हैं और मंत्री जी भी किसी को खाली हाथ वापस नहीं जाने देते उनकी समस्याएं सुनते हैं और उसके समाधान के लिए संबंधितो से तत्काल बात कर निराकरण करने के निर्देश भी देते हैं और बड़े कार्यो पर संबंधित विभाग के मंत्रियों से भी चर्चा कर कार्यों को अंजाम दिलाने का कार्य कर रहे हैं जिससे लोगों का जमघट उनके निवास पर हमेशा बना रहता है। इस समय देखा जा रहा है कि उनके निवास पर काफी संख्या में पुरुष और महिलाएं मध्यप्रदेश के कोने-कोने से उम्मीद की किरने लेकर पहुंच रहे हैं और उनकी उम्मीदों पर मंत्री जी पूरी सहजता के साथ कार्यवाही करा रहे हैं।जिससे आए दिन मिलने वालों का ताता बढ़ते ही जा रहा है और मंत्री जी भी समय निकाल कर अपने निवास पर सभी को समय दे रहे हैं।इसके साथ ही ऑफिस कार्य अन्य कार्यक्रमों में शिरकत भी करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र अपने संभाग के लोगों को भी बराबर समय दे रहे हैं जिनसे उनकी लोकप्रियता इन दिनों चरम पर है।

Post a Comment

0 Comments