Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर 27 हजार 500 रुपये वसूले गएपरिवहन विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर 27 हजार 500 रुपये वसूले गए

 



(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) माननीय उच्च न्यायालय में प्रचलित याचिका क्रमांक 12203/2006 विंध्य ट्रक आनर्स एंड ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन विरुद्ध मध्यप्रदेश शासन एवं अन्य में पारित निर्देशों के परिपालन में एवं परिवहन आयुक्त  मध्यप्रदेश व कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन में ओवरलोड वाहनों एवं अवैध संचालित वाहनों का रात्रि दिनांक 03/09/2021 को विशेष चेकिंग अभियान चलाकर जिला परिवहन अधिकारी आर.एस. चिकवा साथ यातायात प्रभारी वीरेंद्र सिंह कुमरे एवं उड़नदस्ता शहडोल संभाग शहडोल के द्वारा मालवाहनों पर ओवेरलोड़ की चलानी कायर्वाही की गई एवं वाहन स्वामियों को नियानुसार वाहन संचालन करने की हिदायत दी गई ,चेकिंग कार्य के दौरान नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों से मोटरयान अधिनियम के तहत शासकीय समझौता शुल्क के रूप में 27 हजार 500 रुपये वसूल किये गए हैं। आरटीओ श्री चिकवा ने बताया है कि चेकिंग कार्य निरंतर जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments