(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मंडल स्थाई वार्ता तंत्र बिलासपुर की 23 वीं बैठक 02 व 03 सितंबर 2021 को मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर आलोक सहाय के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई।मान्यता प्राप्त रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी. कृष्ण कुमार के नेतृत्व में मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के प्रतिनिधियों ने बिलासपुर मंडल के 13 शाखाओं के रेलवे कर्मचारियों के 60 प्रमुख मुद्दों को गंभीरता से उठाया।साथ ही 14 डीआरएम स्पेशल एजेंडा के माध्यम से प्रमुख कर्मचारी के समस्याओं को मंडल रेल प्रबंधक के सामने रखा।बैठक की अध्यक्षता अपर मंडल रेल प्रबंधक वैदिश धुवारे ने किया।पी एन एम बैठक के समन्वयक वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर उदय भारतीय ने संचालन किया। रेल अधिकारी वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वयक राजधारी यादव , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पुलकित सिंघल , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रवीश कुमार , सहायक कार्मिक अधिकारी राहुल गर्ग व अन्य रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।रेलवे मजदूर कांग्रेस के केन्द्रीय पदाधिकारी विजय अग्निहोत्री , रवी धल , लक्ष्मण राव शाखा सचिव गण एम डब्ल्यू इस्लाम , मालयशील दास , जी एस आईच , आर के यादव आदि ने सभा को संबोधित किया।
पीएनएम बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस के महत्वपूर्ण मांग संख्या 51 के तहत 10 प्रतिशत इंटक की लीस्ट में 20 ट्रैकमैन के विभाग परिवर्तन के आदेश को डी आर एम बिलासपुर ने स्वीकृत प्रदान कर दी।ज्ञात हो रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मान्यता के बाद 2016 से अब तक चौथी बार ट्रैकमैन का विभाग परिवर्तन कराने का फैसला कराकर मजदूर कांग्रेस ने अपना फर्ज निभाया।रनिंग स्टाफ बिलासपुर , ब्रजराजनगर शहडोल बिजुरी , सूरजपुर , रायगढ़ , कोरबा के कर्मचारियों को कई सुविधाएं दिलाने में सफल रहे , अनूपपुर में नया पीडब्ल्यूआई भवन की मंजूरी , रेल आवासों के मरम्मत हेतु नया जोनल टेंडर वर्क मंजूर करके पानी मरम्मत के कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई।
उक्त जानकारी मजदूर कांग्रेस शाखा सचिव अनूपपुर रामदास राठौर द्वारा प्रदान की गई।
पीएनएम बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस के महत्वपूर्ण मांग संख्या 51 के तहत 10 प्रतिशत इंटक की लीस्ट में 20 ट्रैकमैन के विभाग परिवर्तन के आदेश को डी आर एम बिलासपुर ने स्वीकृत प्रदान कर दी।ज्ञात हो रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मान्यता के बाद 2016 से अब तक चौथी बार ट्रैकमैन का विभाग परिवर्तन कराने का फैसला कराकर मजदूर कांग्रेस ने अपना फर्ज निभाया।रनिंग स्टाफ बिलासपुर , ब्रजराजनगर शहडोल बिजुरी , सूरजपुर , रायगढ़ , कोरबा के कर्मचारियों को कई सुविधाएं दिलाने में सफल रहे , अनूपपुर में नया पीडब्ल्यूआई भवन की मंजूरी , रेल आवासों के मरम्मत हेतु नया जोनल टेंडर वर्क मंजूर करके पानी मरम्मत के कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई।
उक्त जानकारी मजदूर कांग्रेस शाखा सचिव अनूपपुर रामदास राठौर द्वारा प्रदान की गई।
0 Comments