(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अनूपपुर जिले में वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों में भण्डारण सुविधा के विस्तार के लिए निर्धारित विकासखण्ड में 1800 मे. टन क्षमता के गोदाम निर्माण हेतु अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार उद्यमियों जिनकी भूमि उपयुक्त पाई गई। उनसे वित्तीय प्रबंधन, वेयर हाउस निर्माण, प्रबंधन, मानव संसाधन की जानकारी प्राप्त करने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में आवेदकों का मूल्यांकन करने गठित समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन,बी.एस. हिण्डोलिया, जिले के लीड बैंक प्रबंधक संजीव राय, वेयर हाउस की जिला प्रबंधक प्रीति शर्मा, सहायक यंत्री वेयर हाउस राजेश भगत व आवेदक उपस्थित थे। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के स्कंध भण्डारण हेतु निर्धारित दर अनुसार उद्यमियों के भुगतान, वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन के माध्यम से उद्यमियों को 7 वर्ष की व्यावसायिक गारंटी आदि विषयक चर्चा की गई।
स्वतंत्रता दिवस समारोह
के संबंध में बैठक कल
अनूपपुर (अंचलधारा) 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के समारोहपूर्वक एवं सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन 06 अगस्त 2021 को प्रातः 11.00 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बैठक में समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
0 Comments