Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अमेंडमेंट बिल के विरोध मे अधिकारियों कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू विद्युत अधिकारियों कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर किया विरोध

 

सभी मांगे माने जाने 
तक जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) केन्द्र सरकार के इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2021 के विरोध एवं प्रदेश मे विद्युत अधिकारी कर्मचारियों की लंबित मांगो के निराकरण के लिए मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लाईज एवं इंजीनियर्स ने चरणबद्ध आंदोलन के पहले चरण 1 से 5 अगस्त तक के तहत जिले के विद्युत मण्डल के अधिकारी कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी धारण कर वितरण केन्द्र स्तर तक जनजागरण अभियान चलाया वही 4 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित विद्युत मण्डल के सहायक अभियंता कार्यालय प्रांगण मे जिले के लगभग सभी अधिकारी कर्मचारियों ने 15 सूत्रीय मांगो के समर्थन मे अपने विचार रखे।

यह है फोरम 
की मांगे

मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लाईज एवं इंजीनियर्स ने केन्द्र शासन द्वारा वितरण कंपनियों के निजीकरण के लिए प्रस्तावित विद्युत सुधार अधिनियम 2021 को लागू नही करने, प्रदेश शासन द्वारा ट्रांसमीशन कंपनी के निजीकरण के लिए शुरू किये गये गये टीबीसीब को वापस लिये जाने, मप्र पॉवर ट्रांसमीशन कंपनी की उच्चदाब लाइनों को विनिवेश के नाम पर प्रस्तावित बेचने को वापस लिये जाने, प्रदेश की सभी विद्युत कंपनियों मे कार्यरत सभी वर्गों के संविदा कर्मचारियों को आंध्रप्रदेश एवं बिहार की तरह नियमित किये जाने, प्रदेश मे सभी वर्गों मे कार्यरत बाह्यस्रोत कर्मचारियों की सेवाओं को सुरक्षित रखते हुये तेलंगाना, दिल्ली एवं हिमाचल प्रदेश की तरह सेवाएं सुरक्षित रखने समेत 15 सूत्रीय मांगे रखी है। 

ऐसे करेंगे 
चरणबद्ध आंदोलन

इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2021 के विरोध एवं प्रदेश मे विद्युत अधिकारी कर्मचारियों की लंबित मांगो के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लाईज एवं इंजीनियर्स ने चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है जिसमे  1 से 5 अगस्त तक विरोध स्वरूप काली पट्टी धारण कर वितरण केन्द्र स्तर तक जनजागरण कार्यक्रम किया जायेगा वही 10 अगस्त को एक दिवसीय संपूर्ण कार्य बहिष्कार एवं मोबाइल भी बंद रखा जायेगा जिसके बाद 24 से 26 अगस्त तक तीन दिवसीय संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया जायेगा। यदि उक्त बहिष्कार के बाद भी अमेंडमेंट बिल वापस नही लिया जाता है तो 6 सितंबर से संपूर्ण अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन संपूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे।

प्रदर्शन कर 
जताया विरोध 

इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2021 के विरोध मे 4 अगस्त को सहायक अभियंता कार्यालय अनूपपुर के प्रांगण मे विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता बृजेश कुमार द्विवेदी, सहायक अभियंता अनूपपुर जितेन्द्र कुमार गुप्ता, पियूष मानके, कनिष्ठ अभियंता अनूपपुर शहर अरविंद पहाड़े, अनूपपुर ग्रामीण मिन्टु कुमार, अमरकंटक विवेक चौहान, जैतहरी सुश्री आराधना प्रकाश, बिजुरी प्रिंस कुमार वैश्य, कोतमा विजय धुर्वे समेत जिले भर के कर्मचारी शामिल हुये। इस दौरान यूनाइटेड फोरम के अनूपपुर जिला इकाई के अध्यक्ष एवं कार्यपालन अभियंता श्री द्विवेदी ने उक्त बिल का विरोध करते हुये सरकार से अमेंडमेंट बिल वापस लेने तथा फोरम की अन्य मांगो पर भी तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग की। उन्होने कहा कि मांगे नही माने जाने पर फोरम के बैनर तले हम तब तक आंदोलन करने को बाध्य रहेंंगे जब तक हमारी सभी मांगो को सरकार नही मान लेती है वही फोरम के जिला संयोजक व सहायक अभियंता अनूपपुर जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को आपसी समन्वयक के साथ मिलकर उक्त बिल का विरोध करने की बात कही। उन्होने कहा कि एकता मे बहुत ताकत होती है यदि हम सब मिलकर अमेंडमेंट बिल का विरोध करेंगे तो निश्चित हमें सफलता मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments