Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर ने फुनगा एवं पाली के ग्राम पंचायत परिसर में रोपित किए पौधे उचित मूल्य दुकान का लिया जायजा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने अंकुर अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत जैतहरी की ग्राम पंचायत फुनगा एवं पाली में शासन के अंकुर अभियान के तहत ग्राम पंचायत परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिन्द नागदेवे, जिला आपूर्ति अधिकारी अंबुज श्रीवास्तव, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सतीश तिवारी, सहकारिता निरीक्षक अनुज ओहदार ने भी फलदार पौधों का रोपण किए।    
कलेक्टर ने पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण को जरूरी निरूपित करते हुए इनके बचाव के साथ ही संरक्षण और प्रोत्साहन के दायित्व की अपील भी की।

उचित मूल्य दुकान 
मझगवां का लिया जायजा


कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत निःशुल्क राशन वितरण अन्न उत्सव 7 अगस्त की तैयारियों के संबंध में जनपद पंचायत जैतहरी के शासकीय उचित मूल्य दुकान आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित मझगवां (फुनगा) तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान पाली का अवलोकन किया। उन्होंने आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की दुकानवार तैयारियों की समीक्षा की। मौके पर उपस्थित अमले को उन्होंने अन्न उत्सव के आयोजन को सफल बनाने के लिए शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने तथा प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के वर्चुअल उद्बोधन को सुनने के लिए बनाई गई व्यवस्था तथा बारिश का मौसम होने के कारण सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों 
के माताओं से की चर्चा


संवेदना अभियान के अंतर्गत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने ग्राम पंचायत फुनगा में कुपोषित बच्चों के देखभाल व खान-पान के संबंध में उनकी माताओं को समझाईश दी तथा प्रोटीनेक्स पाउडर एवं फलों का वितरण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिन्द नागदेवे, जिला आपूर्ति अधिकारी अंभोज श्रीवास्तव, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश तिवारी, सहकारिता निरीक्षक  अनुज ओहदार उपस्थित थे। 
कलेक्टर सुश्री मीना ने माताओं से बच्चों के लिए शासन से प्राप्त हो रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा मौके पर उपस्थित आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कुपोषित बच्चों को मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने, आवश्यक होने पर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments