अनूपपुर (अंचलधारा) गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के गृहग्राम कूड़ा में सोमवार को जगन्नाथ स्वामी रथ महोत्सव के दिन डॉ अनिल शास्त्री के मार्गदर्शन में नवनिर्मित मंदिर के लोकार्पण के साथ दद्दा जी एवं गुरु माता की प्रतिमा की प्रतिष्ठा हुई। मंत्रोच्चारण से शुरू हुए कार्यक्रम में जबलपुर से आए पूरनलाल शास्त्री व उनके अन्य साथियों द्वारा दद्दा जी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ कराई गई।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में देश भर से आए दद्दा जी के अनुयाई उपस्थित रहे।
शिवलिंग की
दद्दा जी के जीवन काल में शिवलिंग निर्माण का विशेष महत्व रहा है।इसलिए कार्यक्रम में शिवलिंग निर्माण निर्माण किया गया। साथ ही मंदिर प्रांगण में स्थाई रूप से भगवान शिव के लिंग की स्थापना भी की गई।शिवलिंग की स्थापना पूरी विधि विधान से की गई जहां जबलपुर के गुरु भाई संजय अग्रवाल व अन्य साथी कार्यक्रम में यजमान बने।इसमें उन्होंने शिवलिंग की स्थापना की शिवलिंग की स्थापना के बाद हवन भी किया गया तत्पश्चात महा आरती की गई।महाआरती में शिष्टमंडल ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम में दिल्ली-मुंबई जबलपुर, कटनी, भिंड, अंबाह, ग्वालियर,शहडोल, अनूपपुर सहित देशभर के कोने-कोने से गुरु भाई सम्मिलित हुए।कार्यक्रम के बाद सभी को भोजन प्रसाद की व्यवस्था घनश्याम बाग आश्रम में की गई।बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे ने दद्दा जी के मंदिर के लोकार्पण में पहुंचे।जहां उन्होंने गुरु भाइयों से मुलाकात कर चंद्रजी की प्रतिमा की स्थापना में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर पंडित नीरज शास्त्री, ठाकुर जितेंद्र सिंह मुंबई, संजय अग्रवाल जबलपुर, संजय अग्रवाल सतना, व्यास जी भिंड, अभिलाष दीक्षित कटनी, मम्मी पटेल कूड़ा, जगदीश कारपेंटर, इंद्र कुमार पटेल, शिवकुमार शर्मा, अनूपपुर से गए दद्दा जी शिष्य मंडल के प्रमुख संतोष अग्रवाल एडवोकेट,भगवती प्रसाद शुक्ला एवं पंकज पंकज अग्रवाल प्रमुख रहे।
0 Comments