(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश में महिलाओं को पूरी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान ने प्रदेश में महिला थाना खोलने की घोषणा की थी जो दिनांक 01/07/2021 को साकार हो गई।पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार जिला मुख्यालय अनूपपुर में महिला पुलिस थाना का शुभारंभ कलेक्टर एवं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सुश्री सोनिया मीना ने फीता काटकर किया। के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एम.एल.सोलंकी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, रक्षित निरीक्षक अमिता सिंह की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। महिला थाना का क्षेत्राधिकार संपूर्ण जिला होगा।महिला संबंधी अपराधों के प्रथम सूचना रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज की जाएगी।
पत्रकारों से
किया परहेज
पुलिस मुख्यालय भोपाल के महत्वपूर्ण कार्यक्रम महिला थाना का शुभारंभ में पत्रकारों का पूरी तरह से परहेज किया गया।जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में पत्रकारों को ससम्मान आमंत्रित किया गया।अनूपपुर के पत्रकारों ने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में की गई उपेक्षा की निंदा की है।
0 Comments