Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

योग अपने आपको अपने मन से जोड़ने का माध्यम- प्रेमा सिंह

  

  (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  
 प्रन्युस ने 21 दिवसीय 
योग शिविर का किया समापन 
 अनूपपुर (अंचलधारा) सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने 1 जून से 21 जून 2021 तक ऑनलाइन  निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया तथा यूट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारित किया गया।कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों के साथ कई राज्यों के लोगो को भी जोड़ने का प्रयास किया गया।
इस शिविर का संचालन तथा संयोजन प्रन्युस की सह सचिव निधि सिंह राठौर के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम को सफल पूर्वक संचालन में विकास चंदेल,संतोषी सिंह राठौर व कृतार्थ देवा चतुर्वेदी ने भी अपना योगदान दिया।
योग प्रशिक्षक मीनाक्षी सराफ तथा नीरज मंडलोई के सहयोग से प्रतिदिन कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। 
21 जून को समापन दिवस में 11 बार सूर्य नमस्कार तथा ध्यान व प्राणायाम कराया गया साथ ही प्रतिभागियों का प्रतिपुष्टि भी लिया गया।तत्पश्चात विशिष्ठ अतिथि श्रीमती प्रेमा सिंह जी ने अपने विचार प्रस्तुत किए और बताया कि योग यानि जुड़ना अर्थात योग अपने आपको अपने मन से जोड़ने का एक माध्यम है अतः योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जिसे सुचारू रूप से नित्य करते रहने से हमारा जीवन सकारात्मक रहेगा।
अंत में हर रोज योग की कक्षा में उपस्थित रहने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र ऑनलाइन मध्यमसे वितरण किया गया। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गूगल मीट तथा यूट्यूब के माध्यम से देश के कई राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरीश कुमार धुर्वे, हर्षिता कुशवाहा,प्रतिमा सारंगी,सचिन त्यागी, लक्ष्मी प्रजापति,सपना द्विवेदी,पीताम्बर प्रधान, ओमप्रकाश कुमार, श्याम गोंड आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments