मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के
साथ रूपरेखा तय
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान से खाद्य व्यवस्था को लेकर उनके निवास पर मुलाकात की।जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान ने स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं कि मध्यप्रदेश में कोई भी गरीब नागरिक भूखे पेट नहीं रहेगा।सभी को राशन उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि मध्यप्रदेश में कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे।श्री सिंह ने बताया कि 4 करोड़ 80 हजार ऐसे हितग्राही हैं जिन्हें हमारे विभाग द्वारा राशन दिया जाता है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान से इस संबंध में चर्चा हुई कि जिन्हें राशन नहीं मिला है जुलाई माह तक प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम के हिसाब से सभी हितग्राही को राशन उपलब्ध करा दिया जाए।उन्होंने बताया कि यह भी तय किया गया है कि पात्र हितग्राहियों को घर पहुंचा कर राशन दिया जाए। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार 3 माह का राशन उपलब्ध करा रही है जबकि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 2 माह का राशन केंद्र की ओर से सभी पात्र हितग्राहियों उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।इस तरह 5 माह का राशन जुलाई माह के अंदर सभी पात्र हितग्राहियों को प्रदत कर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि अगर कोई गरीब राशन प्राप्त करने में छूटता है तो उसे भी राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी।
0 Comments