(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल माननीय राजीव शर्मा जी के निर्देश पर नगरीय क्षेत्रों में 30 मई 2021 से 15 जून 2021 वर्षा ऋतु के पूर्व गंदगी, जलभराव,पेयजल प्रदाय में बाधा और स्ट्रीट लाइट आदि में आने वाली शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल के निर्देश पर नगरपालिका प्रशासक एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन निर्देशन में अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी ,तहसीलदार भागीरथी लहरें, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, नगर पालिका अनूपपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक डी. एन. मिश्रा, बृजेश मिश्रा, नीरज पुरोहित, विकास पांडे, हेमंत गौतम, किशोरी मेट एवं सभी सफाई संरक्षक स्वयं डोर टू डोर जाकर अपने स्टाफ के साथ वाडो का भ्रमण कर वार्ड वासियों से प्राप्त समस्याओं का मौके पर जहां तत्काल निराकरण कर रहे हैं वही साफ सफाई का कार्य भी अपने सामने करा रहे हैं। नगरपालिका अनूपपुर 12 जून 2021 को नगर सेवा अभियान के तहत बस्ती रोड पहुंच कर रास्ते में पड़ रही गाजर घास एवं झाड़ियों की जहां कटाई कराई वही नालियों की सफाई भी करा कर स्वच्छता का संदेश दिया।इसके साथ ही बस्ती रोड में लोगों की समस्याओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया एवं साथ ही वार्ड के लोगों से अपील की गई की सभी लोग कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते रहे।घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकले अगर आवश्यक कार्य है तो मास्क का प्रयोग करते हुए घर से बाहर जाएं घर आकर हाथों को सैनिटाइजर से एवं साबुन से धोलें।नपा स्टाफ ने कहा कि अभी कोरोनावायरस समाप्त नहीं हुआ है इसके लिए हम सभी को सतर्क रहकर कार्य करना है अपना और अपने घर परिवार का बचाव करना है।
0 Comments