(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल संसदीय क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि यहां ट्रेन सुविधाएं अन्य राज्य के सांसदों की बदौलत सुविधाएं मिल रही है।शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह केवल पत्रों तक ही सीमित है।उनके रहते रेल सुविधा में विस्तार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने बराबर है।उमरिया जिला बांधवगढ़ के लिए प्रसिद्ध है लेकिन यहां आज तक सारनाथ एक्सप्रेस का स्टॉपेज सांसद नहीं करा पाई।वही इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का शहडोल संसदीय क्षेत्र में कई स्थानों पर स्टॉपेज नहीं करा पाई।अब एक नई बात सामने आई है कि गोंदिया से बरौनी तक चलने वाली एवं बरौनी से गोंदिया तक चलने वाली ट्रेन नंबर 15231/15232 ट्रेन भी आने वाले समय में डायवर्टेड रूट गोंदिया से वाया नैनपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना होकर चलेगी।सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्ड का अप्रूवल भी संबंधित रेलवे को मिल चुका है।आने वाले समय में कई ट्रेनें नए रेलमार्ग से चलाने की कार्य योजना रेलवे बना चुका है।जब नियमित ट्रेनों का संचालन प्रारंभ करने का समय आएगा तो इन ट्रेनों का इस रूट पर आता पता भी नहीं रहेगा।समय रहते शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद को जाग जाना चाहिए और रेल मंत्रालय में जाकर धरने पर बैठ जाना चाहिए और शहडोल संसदीय क्षेत्र से छीनने वाली रेल सुविधा के साथ ही तमाम ट्रेनें जो स्पेशल बनकर चल रही है और तमाम प्रमुख स्टेशनों पर जिन के स्टॉपेज उड़ा दिए गए हैं उन्हें यथावत नियमित ट्रेन की भांति दिलाने की दिशा में अपने आंदोलन को उग्र करना चाहिए।केवल लिखा पढ़ी से कुछ हासिल होने को नहीं है।पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने भी काफी लिखा पढ़ी की और मिला कुछ भी नहीं।वही हाल वर्तमान सांसद के साथ भी है।केंद्र में भाजपा की सरकार है उसके बाद भी भाजपा सांसद की कोई सुनवाई उनकी सरकार में नहीं है जिसके कारण रेल सुविधाएं आज तक नहीं मिल पाई। नागपुर ट्रेन सपना बनकर रह गई और यहां तक की प्रमुख स्टेशनों के स्टॉपेज केवल कागजों तक सीमित रह गए।वहीं नया प्रोपेगेंडा जो सामने आया है गोंदिया बरौनी ट्रेन का डायवर्ट रूट से चलने का निश्चित ही काफी गलत निर्णय है।देखना है शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह इस दिशा में रेल मंत्रालय में जाकर अपनी कितनी दमदारी दिखा पाती है और इस ट्रेन को डायवर्ट रूट से चलने में बचा पाती है यह आने वाला वक्त बताएगा।
0 Comments