Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बरौनी-गोंदिया ट्रेन रुट परिवर्तन पर सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने जताई आपत्ति रेलमंत्री,जीएम. को लिखा पत्र रखें रुट यथावत

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) अनूपपुर, शहडोल, कटनी होकर बरौनी तक जाने वाली गोंदिया ट्रेन का रुट बदले जाने की चर्चाओं को गंभीरता से लेते हुए शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह मैं ने आपत्ति दर्ज कराते हुए केंद्रीय रेल मंत्री एवं बिलासपुर रेल महाप्रबंधक को अपनी आपत्ति जताते हुए क्षेत्र के हजारों यात्रियों को परेशानियों का हवाला देते हुए पत्र लिखा है कि गोंदिया बरौनी एवं बरौनी गोंदिया ट्रेन रूट यथावत रखा जाए।इसे अन्य कोई रूट से नहीं चलाया जाए बल्कि इस ट्रेन का विस्तार स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए नागपुर तक किया जाए।
भाजपा नेता मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने 16 जून 2021 को रेल मंत्री एवं महा प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर (छग) को पत्र लिख कर कहा है कि बरौनी-गोंदिया ( 15231/15232) अप-डाऊन एक्सप्रेस पूर्व में बरौनी- कटनी उमरिया शहडोल अनूपपुर होकर गोंदिया पहुंचती थी। लेकिन चर्चा में पता चला है कि उक्त ट्रेन का रूट गोंदिया से वाया नैनपुर जबलपुर कटनी सतना होकर चलाया जाना प्रस्तावित है जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड सकता है। उन्होंने ट्रेन का परिचालन पूर्ववत कटनी-शहडोल- अनूपपुर होकर करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि इन जिलों से प्रतिदिन हजारों लोग नागपुर इलाज के लिये आना-जाना करते हैं और सभी इस ट्रेन को नागपुर तक चलवाना चाहते हैं।

Post a Comment

0 Comments