(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) 21 जून 2021 को 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोविड-19 संक्रमण वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के फलस्वरूप योग प्रदर्शन का कार्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर पर ही रहकर स्वैच्छिक रूप से किया जा सकेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि कॉमन योग प्रोटोकॉल 45 मिनट की अवधि का रहेगा जो दूरदर्शन एवं अन्य माध्यमों से निर्धारित समय प्रातः 07 बजे से 07.45 बजे तक प्रसारित होगा। इस अवधि में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामान्यजन, महाविद्यालय एवं विद्यालयों के विद्यार्थी एनसीसी केडिट, एन एस एस केडिट, विभिन्न योग संस्थाओं के सदस्य अभिभावक इत्यादि योग कार्यक्रम में घर पर ही रहकर स्वेच्छा से भाग ले सकेंगे। भाग लेने वालों के लिए किसी विशिष्ट रंग के परिधान अनिवार्य नहीं हैं। यथासंभव विद्यार्थीगण ढीले एवं आरामदायक वस्त्रों में योगाभ्यास की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे। यह आयोजन पूर्णतः स्वैच्छिक है, अस्वस्थता की स्थिति में कदापि आयोजन में सहभागिता नहीं की जाए। कोविड-19 वायरस संक्रमण के कारण योग का कोई भी सामूहिक आयोजन नहीं किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि कॉमन योग प्रोटोकॉल 45 मिनट की अवधि का रहेगा जो दूरदर्शन एवं अन्य माध्यमों से निर्धारित समय प्रातः 07 बजे से 07.45 बजे तक प्रसारित होगा। इस अवधि में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामान्यजन, महाविद्यालय एवं विद्यालयों के विद्यार्थी एनसीसी केडिट, एन एस एस केडिट, विभिन्न योग संस्थाओं के सदस्य अभिभावक इत्यादि योग कार्यक्रम में घर पर ही रहकर स्वेच्छा से भाग ले सकेंगे। भाग लेने वालों के लिए किसी विशिष्ट रंग के परिधान अनिवार्य नहीं हैं। यथासंभव विद्यार्थीगण ढीले एवं आरामदायक वस्त्रों में योगाभ्यास की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे। यह आयोजन पूर्णतः स्वैच्छिक है, अस्वस्थता की स्थिति में कदापि आयोजन में सहभागिता नहीं की जाए। कोविड-19 वायरस संक्रमण के कारण योग का कोई भी सामूहिक आयोजन नहीं किया जाएगा।
0 Comments