Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

टीकाकरण के महा अभियान में अनूपपुर जिले के 71 केंद्रों में किया जाएगा टीकाकरण का कार्य तैयारियां पूर्ण

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में 21 जून 2021 से प्रारंभ होने जा रहे टीकाकरण जन जागरण अभियान के लिए 71 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। 
             जिला टीकाकरण अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि इन केंद्रों में अनूपपुर प्राथमिक शाला जमुनिहा रूम नंबर 1, अनूपपुर प्राथमिक शाला जमुनिहा रूम नंबर 2, अनूपपुर प्राथमिक शाला जमुनिहा रूम नंबर 3, परासी शासकीय एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल, ग्राम पंचायत भवन छोहरी, ग्राम पंचायत भवन बरगवां, फुनगा शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल, ग्राम पंचायत भवन बम्हनी, ग्राम पंचायत भवन पिपरिया, ग्राम पंचायत भवन चकेठी, ग्राम पंचायत भवन पटनाकला, हाई स्कूल अमलाई, ऑफीसर्स क्लब चचाई, ग्राम पंचायत भवन पयारी नंबर 1, डिस्पेंसरी संजय नगर, ग्राम पंचायत भवन धुरवासीन, ग्राम पंचायत भवन मौहारी, ग्राम पंचायत भवन रक्सा, ग्राम पंचायत भवन मेडियारास, शासकीय एक्सीलेंस स्कूल जैतहरी, खुटाटोला मिडिल स्कूल, गौरेला मिडिल स्कूल, कांसा हायर सेकेंडरी स्कूल, ग्राम पंचायत भवन चोलना, ग्राम पंचायत भवन चोरभटी, ग्राम पंचायत भवन धनगवां, मीडिल स्कूल बेलिया फाटक, गोधन पंचायत कम्यूनिटी हाल, मीडिल स्कूल बलबहरा, ग्राम पंचायत भवन झाईताल, ग्राम पंचायत भवन कपरिया, ग्राम पंचायत भवन अमगवां, ग्राम पंचायत भवन चांदपुर, ग्राम पंचायत भवन बर्री, शासकीय एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल कोतमा नई, बिजुरी कम्यूनिटी हाल रूम नम्बर 01, बिजुरी कम्यूनिटी हाल रूम नम्बर 02, शासकीय एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल कोतमा पुरानी, आमाडांड हाई स्कूल, पौराधार मीडिल स्कूल, कोतमा काॅलरी क्लब, जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल, थानगांव हाई स्कूल, चुकान मीडिल स्कूल, पोंडी एडब्लूसी, नन्दगांव एडब्लूसी, बदरा एसएचसी, राजनगर शासकीय बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल, माध्यमिक शाला निगवानी, माध्यमिक शाला कोठी, माध्यमिक शाला बेलियाबडी, माध्यमिक शाला पथरौडी, ग्राम पंचायत भवन उरा, शासकीय हाई स्कूल अमरकंटक, ग्राम पंचायत भवन हर्रा टोला, ग्राम पंचायत भवन लालपुर, शासकीय हाई स्कूल करौंदी, शासकीय हाई स्कूल अमगवां, लीलाटोला, कोयलारी, बम्हनी पुष्पराजगढ, बेनीबारी शासकीय बालक छात्रावास, ग्राम पंचायत भवन लांघाटोला, ग्राम पंचायत भवन भेजरी, ग्राम पंचायत भवन खाटी, ग्राम पंचायत भवन कोहका, ग्राम पंचायत भवन फरहदा, पुष्पराजगढ शासकीय मीडिल स्कूल शामिल हैं।

नपाधिकारी ने घर घर जाकर 
किया टीकाकरण की अपील


मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर हरिओम वर्मा अपने स्टाफ के साथ नगर पालिका क्षेत्र के समस्त वार्डों में घर घर जाकर टीकाकरण कराने की अपील की।उन्होंने कहा कि किसी भी घर में कोई भी सदस्य जो टीकाकरण की श्रेणी में आते हैं इस अभियान में वंचित ना रहे।शत प्रतिशत नगर पालिका क्षेत्र में सफलता हासिल करना है इसके लिए सभी की जिम्मेदारी है कि अपने अपने घर में जो भी सदस्य अभी तक टीकाकरण से वंचित है उन्हें पास के टीकाकरण केंद्र में ले जाकर टीकाकरण का कार्य कराएं एवं अपने वार्ड से अपने शहर से कोरोना को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दे।

जागरूकता रैली, घर- घर संपर्क 
कर टीकाकरण हेतु कर रहे प्रेरित

21 जून को विश्व योग दिवस पर आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने के लिये मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों द्वारा सघन रूप से जागरूकता अभियान संचालित कर कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में विभागीय समन्वय के माध्यम से 21 जून को शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आजीविक मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों द्वारा टीकाकरण केंद्रों एवं आसपास के ग्रामों में जागरूकता रैली का आयोजन कर टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है तथा शपथ दिलाई जा रही है। साथ ही साथ घर घर संपर्क कर भी ग्रामीण परिवारों को समझाईश प्रदान की जा रही है।
उक्त अनुक्रम में जिले के समस्त विकासखंडों में जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। अनूपपुर विकासखंड के ग्राम पयारी क्रमांक 01, बम्हनी, बदरा,जमुनिहा, पोंडी, परासी,कदम टोला, चोंडी, लेढरा,कोटमी जैतहरी विकासखंड के बकही, अमगवां, मेडियारास, केलहौरी, फुनगा, चोलना, पपरौडी, चचाई वीरान, रक्सा, बरगवां, पटना कला, पिपरिया, देवरी, चकेठी, सिवनी, बलबहरा,सोन मौहरी, धनगवां पूर्व कोतमा  विकासखण्ड के थानगांव, पथरौडी, कोठी, निगवानी तथा पुष्पराजगढ़ विकासखंड के बेनीबारी, लीलाटोला, राखीताल, भमरहा,भेजरी, पौनी, गोन्दी, करौंदी, जरवाही, बसनिहा आदि ग्रामों में जागरूकता अभियान अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर टीकाकरण हेतु संदेश प्रदान किया गया। स्व सहायता समूहों द्वारा टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम निरंतर जारी हैं।

टीकाकरण हेतु 
नोडल अधिकारी नियुक्त


अपर कलेक्टर अनूपपुर ने 21 जून टीकाकरण महा अभियान हेतु जिले में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों के लिए 71 नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। ये नोडल अधिकारी टीकाकरण की एक-एक घंटे में प्रगति रिपोर्ट जिला कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगे।

टीकाकरण महाअभियान 
हेतु जिला कंट्रोल रूम स्थापित


जिले में 21 जून 2021 को टीकाकरण महा अभियान के लिए जिला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम में श्री सुभाष चन्द्र ठाकरे (9424996788) तथा विकास सिंह (7697869606) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कंट्रोल रूम के सहायक नोडल अधिकारी श्री आनंद मोहन मिश्रा (9770935991) व नितिन तिवारी (8357094964) हैं।

टीकाकरण हेतु वन 
परिक्षेत्राधिकारों के निर्देश


उप वन मण्डलाधिकारी अनूपपुर,राजेन्द्रग्राम ने 21 जून 2021 से आयोजित होने वाले टीकाकरण अभियान के दौरान वन विभाग के शेष शतप्रतिषत कर्मचारियों, वन सुरक्षा एवं ग्राम वन समितियों के प्राधिकारियों, सदस्यों, प्राथमिक लघु वनोपज समितियों के पदाधिकारियों, फडमुंशियों, तेंदूपत्ता संग्राहकों एवं वन विभाग में कार्यरत सुरक्षा श्रमिकों आदि का टीकाकरण कराने तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उपस्थित समस्त जन समुदाय को प्रेरित करने के समस्त वन परिक्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

टीकाकरण कोई एक 
पहचान पत्र ले जाना होगा


21 जून 2021 से प्रारंभ होने जा रहे टीकाकरण जन जागरण अभियान के दौरान टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगवाने के लिए लोगों को अपने साथ कोई एक पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य रहेगा।
            जिला टीकाकरण अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि टीकाकरण के लिए जाते समय लोगों को अपने साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, केंद्र राज्य सरकार द्वारा जारी सर्विस आइडेंटिटी कार्ड (फोटो के साथ), पासपोर्ट, आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, फोटो के साथ पेंशन डॉक्यूमेंट, पोस्ट ऑफिस बैंक द्वारा जारी पासबुक फोटो के साथ और श्रम मंत्रालय की योजना वाले हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड में से कोई एक दस्तावेज ले जाना आवश्यक रहेगा।

Post a Comment

0 Comments