(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) ज़िले के निवर्तमान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर अपनी बुद्धिमत्ता, संवेदनशीलता, बेहतर कार्ययोजना एवं अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बनाए गए बेहतर सामंजस्य के लिए सदैव याद किए जाएँगे। शासकीय नीतियों को बेहतर तरीक़े से समझना, स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कार्ययोजना का निर्धारण कर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मार्गदर्शन प्रदान कर उनका समयबद्ध क्रियान्वयन, श्री ठाकुर के एक बेहतर लीडर एवं प्रबंधक होने का प्रत्यक्ष प्रमाण रही है।
श्री ठाकुर द्वारा अनूपपुर के समग्र विकास हेतु विभिन्न क्षेत्रों की क्षमता एवं विशेषताओं को लक्षित कर कार्य किए गए। जिनके निश्चित तौर पर दूरगामी परिणाम प्राप्त होंगे। कलेक्टर श्री ठाकुर द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास, ग्रामीण विकास, कृषि विकास में किए गए कार्यों के साथ स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन, पर्यटन का विकास तथा सुव्यवस्थित लोकसभा निर्वाचन, विधानसभा उपनिर्वाचन, कोरोना नियंत्रण में किए गए कार्य उल्लेखनीय है।
शिक्षा को दी
सर्वोच्च प्राथमिकता
निवर्तमान कलेक्टर श्री ठाकुर का मानना था कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा सबसे सशक्त माध्यम है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु न सिर्फ़ शासकीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा प्रदाय हेतु आपने सघन निगरानी कर एवं शिक्षकों को प्रेरित कर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य किया साथ ही अभिभावको एवं छात्रों को भी विभिन्न संवाद माध्यमों से प्रेरित करते रहे। स्कूल शिक्षा के साथ-साथ, उच्च शिक्षा हेतु प्रतिष्ठित संस्थानो में प्रवेश परीक्षाओं एवं व्यावसायिक परीक्षाओं हेतु भी आपके द्वारा ज़िले के विद्यार्थियों एवं युवाओं को प्रेरित करने का कार्य किया गया। आपके सतत प्रयासों से ज़िले में आर्मी एवं वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन हुआ। जिनसे कई युवा लाभान्वित हुए।
अपने सहज व्यक्तित्व एवं उपलब्धता से कई युवाओं के आदर्श बन चुके श्री ठाकुर चाहते हैं कि क्षेत्र के युवा मेहनत एवं श्रम में कभी कमी न करें। आप सदैव ये कहते रहे हैं कि मेहनत एवं बुद्धिमत्ता में कभी चुनाव करना हो सदैव मेहनत का चुनाव करें। सतत अभ्यास एवं ईमानदार प्रयास से कोई भी योग्यता पाई जा सकती है। आपने ज़िले के सभी युवाओं एवं विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।
अधोसंरचना
विकास
कलेक्टर श्री ठाकुर द्वारा ज़िले में विभिन्न अधोसंरचनाओं सड़क, जल सुविधा, विद्युत व्यवस्था, शैक्षणिक भवनो का सुदृढीकरण आदि पर प्राथमिकता से कार्य करवाए गए। ग्रामीण सड़कें हो या मुख्य मार्ग, जल प्रदाय योजनाएँ, सुचारु विद्युत आपूर्ति सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य हेतु आप सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सदैव प्रेरित करते रहे।
ग्रामीण विकास
कृषि विकास
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास हेतु आपने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान आजीविका समूहों को ऐसे कार्यों हेतु प्रोत्साहित किया जिनसे उन्हें बेहतर आय प्राप्त हो। आपके द्वारा शासकीय सहयोग को सहजता से इच्छुक ग्रामीण संगठनों को उपलब्ध कराने के साथ मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु सतत रूप से प्रयास किए गए। आपने ग्रामीण जनो एवं युवाओं को कृषि को आधुनिक तरीक़े से करने के लिए प्रेरित किया। आपने खाद्य प्रसंस्करण पर भी सदैव बल दिया।
स्थानीय उत्पादों कोदो, शहद, स्थानीय कला उत्पादों को आपके द्वारा बेहतर मंच प्रदान करने के प्रयास किए गए। जिनका लाभ स्थानीय निवासियों को भविष्य में भी प्राप्त होता रहेगा। कृषि के साथ-साथ सहायक कृषि कार्यों उद्यानिकी, पशुपालन, मुर्गीपालन, मत्स्यपालन हेतु आप ग्रामीण जनो को प्रेरित करते रहे एवं विभागीय योजनाओं के माध्यम से इच्छुक निवासियों को हितलाभ एवं मार्गदर्शन मुहैया कराया गया। आपने स्थानीय कृषकों को प्रगतिशील कृषकों से मार्गदर्शन उपलब्ध कराने हेतु भ्रमण की व्यवस्था कराई ताकि वे उन्नत कृषि के माध्यम से अधिकाधिक लाभ अर्जित कर सकें।
कलेक्टर श्री ठाकुर का कहना है कि कृषि प्रधान ज़िला अनूपपुर आर्थिक रूप से कृषि के माध्यम से ही सशक्त हो सकता है इस हेतु कृषि को आधुनिक रूप से करना अहम है। आप ज़िले के ऐसे कृषकों से नियमित रूप से मिलते रहे जो उन्नत तरीक़े से कृषि कर अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं श्री ठाकुर ने न सिर्फ़ ऐसे कृषकों को प्रोत्साहित किया साथ ही भ्रमण के अनुभव अन्य कृषक भाइयों से साझा कर उन्हें भी प्रेरित किया।
कोरोना नियंत्रण
एवं स्वास्थ्य सुविधाए
ज़िला चिकित्सालय का कायाकल्प हो या क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं का उन्नयन निवर्तमान कलेक्टर श्री ठाकुर द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु सतत रूप से प्रयास किए गए। स्वास्थ्य केंद्रों में उपकरणो की उपलब्धता, चिकित्सक एवं सहायक मेडिकल स्टाफ़ को सतत रूप से प्रोत्साहित करना एवं नियमित समीक्षा से स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर सकारात्मक सुधार दर्ज किए गए।
कोरोना की प्रथम एवं द्वितीय दोनो लहरों के दौरान परिस्थिति अनुसार श्री ठाकुर द्वारा कार्ययोजना का निर्माण किया गया एवं उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया। स्वास्थ्य संसाधनों को सुदृढ़ करने के साथ मरीज़ों का उत्साहवर्धन किया गया। प्रथम लहर में लॉकडाउन के दौरान घर पहुँच सेवा के साथ-साथ ज़रूरतमंदो को राशन एवं भोजन उपलब्ध कराया गया। देश के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों की सहायता के लिए अधिकारियों के विशेष दल का गठन किया वापसी हेतु आवागमन की व्यवस्था की गयी।
वहीं दूसरी लहर से सामना करने हेतु आईसीयू बेड, ऑक्सिजन बेड, कोविड केयर सेंटर की क्षमता में वृद्धि, ऑक्सिजन एवं अन्य दवाओं की उपलब्धता, मरीज़ों के प्रारम्भिक स्तर पर चिन्हांकन हेतु घर-घर सर्वे के माध्यम से युद्धस्तर पर प्रयास किए गए। पूरी प्रक्रिया के दौरान जागरूकता, आमजनो का साथ एवं कोरोना योद्धाओं का नियमित प्रोत्साहन उनके कार्य को विशेष पहचान दिलाता है। श्री ठाकुर द्वारा स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से योग एवं सुरक्षा उपायों को अपनाने हेतु नागरिकों से संवाद स्थापित किया गया। उनकी सहज उपलब्धता से नागरिकों के आत्मविश्वास में निरंतर वृद्धि हुई और अनूपपुर पूरी ऊर्जा के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ता रहा। कोरोना से लड़ाई में आपके सहज स्वभाव एवं प्रेरणा से समाजसेवी एवं औद्योगिक संस्थान भी शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से लड़ाई में डटे रहे।
आपने ज़िले के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से लड़ाई अभी ख़त्म नही हुई सजग रहें एवं सुरक्षा उपायों का पालन करें। योग, ब्रीदिंग एक्सर्सायज़, गर्म पानी का सेवन आदि को दिनचर्या में शामिल कर रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करें। किसी भी प्रकार के लक्षण आने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करें एवं दवाओं का सेवन करें। प्रारम्भिक स्तर में अपनाई गयी सजगता से कोरोना से सहजता से निपटा जा सकता है। आपने कहा उन्हें विश्वास है कि अपने आत्मबल एवं संयम से जल्द ही अनूपपुर कोरोना पर विजय प्राप्त करेगा।
सुव्यवस्थित
निर्वाचन
तत्कालीन कलेक्टर एवं ज़िलानिर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के कुशल नेतृत्व में लोकसभा आमनिर्वाचन-2019 एवं विधानसभा उपनिर्वाचन-2020 व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुए। श्री ठाकुर द्वारा पूर्व तैयारियों एवं सतत प्रशिक्षण की नीति ने इस उपलब्धि में मुख्य भूमिका निभाई। मतदाता जागरूकता गतिविधियों की वजह से मतदान प्रतिशत में भी अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज हुई।
बच्चों के प्रति
विशेष लगाव
कलेक्टर श्री ठाकुर का बच्चों के प्रति विशेष लगाव रहा। आपने नियमित रूप से आँगनवाड़ी केंद्रों, बाल गृह का निरीक्षण किया। बच्चों से संवाद किया एवं उनका मनोबल बढ़ाया। आँगनवाड़ी केंद्रो के सौंदर्यीकरण एवं समाजसेवियों की इस क्षेत्र में सहभागिता बढ़ाने हेतु आपके द्वारा कार्य किए गए।
पर्यटन विकास
नर्मदा जल संरक्षण
क्षेत्र की प्राकृतिक पर्यटन क्षमता को चिन्हित कर आपके द्वारा पर्यटन विकास की वृहद कार्ययोजना बनाई गयी एवं शासकीय सहयोग हेतु प्रयास किए गए। इसी का नतीजा है कि अमरकंटक क्षेत्र के विकास हेतु 50 करोड़ की राशि अनुमोदित हुई। योजना निर्माण में स्थानीय स्तर पर रोज़गार सृजन एवं प्राकृतिक संतुलन दोनो घटकों का समावेश किया गया। अमरकंटक क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने हेतु अमरकंटक में महोत्सव का आयोजन किया गया। जहाँ पर स्थानीय कला एवं उत्पादों को बेहतर मंच पर प्रोत्साहित किया गया। पर्यटन के साथ प्रकृति संरक्षण हेतु भी कार्य किये गए। नर्मदा कैचमेंट क्षेत्र की साफ़ सफ़ाई पर आपका सदैव फ़ोकस रहा एवं कार्य करवाए गए।
सहजता एवं
सतत उपलब्धता
निवर्तमान कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर के स्थानांतरण पर सभी शासकीय सेवकों ने उनके कार्यकाल का स्मरण करते हुए उनकी सहजता एवं सतत उपलब्धता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। किसी भी बात को सरल तरीक़े से प्रस्तुत करते रहना, मार्गदर्शन हेतु उपलब्ध रहना, संशयों का निराकरण एवं सतत प्रोत्साहन सदैव हम सभी को आपकी याद दिलाएगा।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने ज़िले के सभी अधिकारियों कर्मचारियों से पूरी ऊर्जा, निष्ठा एवं समर्पण के साथ जनसेवा का आह्वान किया है। आपने नागरिकों से अपील की है कि आत्मविश्वास रखें मेहनत एवं सच्ची लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। आपने सभी अभिभावको से अपील की है कि बच्चों की शिक्षा हेतु पूरे समर्पण से प्रयास करें एवं उन्हें प्रोत्साहित करते रहें। लड़की-लड़के में भेद नहीं करें सभी को विकास के समुचित अवसर उपलब्ध कराएँ। आपने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी नागरिकों से सुरक्षा उपायों को अपनाने एवं स्वास्थ्य लक्षणों के प्रति सजग रहने की अपील की है।
0 Comments