(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मुख्यालय निवासी युवा पत्रकार सत्यम पांडे ने बुधवार को सुबह उत्कृष्ट विद्यालय स्थित वैक्सीन सेंटर में कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया तथा उन्होंने कहा सभी 18 वर्ष के ऊपर सभी लोग भारतीय वैक्सीन लगवाए इससे किसी तरह का स्वास्थ्य में कोई नुकसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि सभी लोग ऑनलाइन आधार कार्ड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाये तथा वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाए एवं निर्धारित समय पर दूसरी डोज भी लगवाए।मध्यप्रदेश में सभी 18 वर्ष से ऊपर वालो को मुफ्त में वैक्सीन लगाने की सुविधा दी गई है। साथ ही कहा कि वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा कोरोना की लड़ाई में यह कारगर भी है किसी भी प्रकार के अफवाह में नही आये। कोरोना को हराने का केवल यही एक मात्र उपाय है जितनी ज्यादा सख्या में लोग वैक्सीन लगवाएंगे उतना ही खतरा कम होगा तथा देश पुनः अपने स्थिति में लौट पायेगा।इस महामारी में सभी कोई घर मे रहे सुरक्षित रहे अति आवश्यक काम से ही घर के बाहर निकले।दो लेयर मास्क लगाए उचित दूरी बनाए तथा सेनेटाइजर का उपयोग करे जिससे इस महामारी से छुटकारा मिल पाए।

0 Comments