Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

उपार्जित फसल का समय सीमा में उठाव एवं परिवहन नहीं किया गया तो संबंधितो के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही- बिसाहूलाल


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला प्रबंधकों को चेतावनी दी है कि खरीदी केंद्रों से उपार्जित फसल का उठाव समय सीमा में नहीं किया जाता तो जिला प्रबंधक इसके लिए जिम्मेदार होंगे,खाद्य मंत्री श्री सिंह ने प्रदेश के 8 जिला कलेक्टर को गेहूं चना मसूर और सरसों का उठाव तत्काल कराने के संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि परिवहन कर्ताओं द्वारा भी यदि समय सीमा में उपार्जित फसल का परिवहन नहीं किया जाता तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।

मंत्री  बिसाहूलाल सिंह ने दतिया, सतना, रीवा, होशंगाबाद, शहडोल एवं अनूपपुर के कलेक्टर को लिखें पत्र में कहा कि वह देखें कि उनके जिले में उपार्जित फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।असमय में हुई भारी बारिश के कारण खुले में रखे अनाज का समय सीमा में उठाव कराएं।उपार्जित फसल का सुरक्षित परिवहन कराकर गोदामों तक उन्हें सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।मंत्री श्री सिंह ने बताया कि अभी तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बावजूद 115 लाख 90 हज़ार 938 मैट्रिक टन गेहूं, चना, मसूर का उपार्जन किया जा चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के निर्देशानुसार किसान की पंजीकृत पैदावार का 100 प्रतिशत उपार्जन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि अचानक बदले मौसम को देखते उपार्जन के साथ-साथ फसल का सुरक्षित परिवहन भी उतना ही महत्वपूर्ण  हैं। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के आव्हान पर आम जनता घर में बैठकर कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई लड़ रही है।सरकार उन्हें निशुल्क खाद्यान्न घर बैठे पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है और इन प्रयासों में सफल भी रही है। इसलिए जरूरी है कि हम खाद्यान्न के महत्व को समझें।

Post a Comment

0 Comments