Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नपध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला के प्रयासों से हिंदुस्तान पावर ने दिया स्वास्थ्य सेवा में सहयोग

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) नगर के विकास के लिए कृत संकल्पित नगर परिषद जैतहरी की महिला अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी (विजय) शुक्ला ने हिंदुस्तान पावर प्राइवेट लिमिटेड जैतहरी के प्लांट प्रमुख माननीय बी.के. मिश्रा जी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम एवं क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के लिए गत दिनों पत्र लिखा था। एवं उन्होंने यह भी कहा था कि पहला हक हमारा बनता है हक से हमें वंचित ना करें।जिस पर हिंदुस्तान पावर ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन और औद्योगिक क्षेत्र के बीच सहयोग को विस्तार देते हुए हिंदुस्तान पावर ने स्थानीय प्रशासन को 3 आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर, 10 पल्स आक्सीमीटर,10 थर्मल स्कैनर, मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किए हैं।  

        कंपनी के प्लांट हेड एवं सीओओ बसंत कुमार मिश्रा ने तहसीलदार जैतहरी भावना डहेरिया को कंपनी अस्पताल में ये सामग्रियां प्रदान कीं। इस मौके पर कंपनी के एचआर-एडमिन हेड आरके खटाना, डीजीएम रवींद्र दुबे, मीडिया हेड तरुण कुमार तरुण, लायजनिंग हेड कुलदीप सिंह मौजूद थे। श्रीमती डहेरिया ने कहा कि कंपनी और प्रशासन के बीच यह सहयोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मददगार साबित होगा। हमें खुशी है कि कंपनी इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक विश्वसनीय सहयोगी है। जैतहरी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने हिंदुस्तान पावर को दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।जिन्होंने जैतहरी वासियों को उनके वाजिब हक के लिए आगे बढ़कर सहयोग किया है।ज्ञातव्य हो कि 4 मई 2021 को नगर परिषद जैतहरी की ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने हिंदुस्तान पावर हेड को सीएसआर मद से स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था जिसकी प्रतिलिपि भी उन्होंने कई लोगों को भेजी थी।जिस पर हिंदुस्तान पावर ने कुछ सहयोगात्मक रुख अख्तियार करते हुए सामग्री प्रदत की है।   साथ ही उन्होंने मांग की है कि हिंदुस्तान पावर कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु तत्काल सेनेटाईजर का छिडकाओं का कार्य भी जैतहरी नगर परिषद क्षेत्र एवं उसके आसपास गांव में कराएं एवं एक एंबुलेंस एवं कम से कम 50 बिस्तर सर्व सुविधायुक्त की व्यवस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में आवश्यक रूप से कराए जिससे जैतहरी नगर परिषद क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ सकें और आसपास के लोग उसका लाभ उठा सकें।

Post a Comment

0 Comments