(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना के संकट में जिला अस्पताल का ब्लड बैंक खून की कमीं से जूझ रहा है, वही इस समय क्षेत्र में रक्तदान शिविरों का आयोजन पूर्णता: स्थगित सा हो चुका है।चूंकि सामूहिक एकत्रीकरण अपने आप में खतरा साबित हो सकता है। ऐसे में एकल रक्तदान ही एक मात्र विकल्प है।जिले में स्वयंसेवी संस्था प्रणाम नर्मदा युवा संघ रक्तदान के क्षेत्र सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।फिर प्रणाम नर्मदा युवा संघ (प्रन्युस) की सूचना पर नगर के निवासी विवेक पटेल ने थैलेसिमीया से ग्रसित 10 वर्षीय मंगल सिंह पिता करन सिंह निवासी लोहारी टोला को रक्तदान कर जीवन दान देने का पुण्य कार्य किया।

0 Comments