(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय अनूपपुर के पूर्व कलेक्टर सुभाष जैन(आईएएस) की मृत्यु की खबर पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि यह समाचार बेहद व्यथित करने वाला है।उनका मेरे प्रति बेहद आत्मीय स्नेह था। उन्होंने कहा कि जिला अनूपपुर में कलेक्टर के रूप में उनकी पदस्थापना के दौरान उनसे चर्चा होती रहती थी।काफी मेहनती, स्पष्टवादी छवि के थे।आज उनका हमारे बीच से अकस्मात चले जाना परिवार के लिये क्षति है।मैं प्रार्थना करता हूं कि परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में उन्हें स्थान दे एवं परिवारजनों,ईष्ट-मित्रों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मुझे यह भी जानकारी दी गई है कि उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मणि जैन, कोरोना से संक्रमित हैं तथा वे भी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती हैं।मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना परमपिता परमेश्वर से करता हूं।

0 Comments