(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर पालिका परिषद अनूपपुर द्वारा वार्ड नं 07 में बस स्टैंड परिसर में दीनदयाल रसोई का संचालन शासन की गाइड लाइन के अनुसार किया जा रहा है।जिसमें बाहर से आने वाले श्रमिको,कोरोना पीड़ित परिवारों के सदस्य,बेसहारा,लाचार, गरीब एवम् वृद्धजन को नगर पालिका द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई में निर्धारित शुल्क 10 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा हैं। समय समय पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) हरिओम वर्मा एवम् अन्य प्रभारियों द्वारा दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया जाता है।जिसमें गुणवत्ता पूर्ण दाल, चावल,सब्जी,रोटी भरपेट भोजन बनाया जाता है और श्रमिको के मांग के अनुसार भोजन एवं रोटी सभी प्रदान की जाती है।रसोई 2017 से निरंतर संचालित की जा रही हैं। दीनदयाल रसोई के संचालक ने सभी कोराना पीड़ित परिवार के सदस्य,गरीब , बेसहारा,लाचार व्यक्तियों से आग्रह किया है कि निर्धारित शुल्क 10 रुपए जमा करा कर भरपेट भोजन प्राप्त करे।किसी भी दुष्प्रभाव एवम् बहकाने में न आए।एवम् दीनदयाल रसोई में पहुंच कर भरपेट भोजन ग्रहण करे।

0 Comments