(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने लगातार कोरोना महामारी से अपने प्रियजनों खोते जाने पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से कोरोना संक्रमण ने जो भयानक और विभत्स तकलीफ दी है उससे आप सभी परिचित हैं।यह त्रासदी किसी शहर, देश-या विदेश की नहीं अब हर गली और मोहल्ले की है यह आग धीरे धीरे मेरे घर मेरे अपने शहर अनूपपुर में मेरी जनता मेरे भाई और बहनों तक पहुंच चुकी है। कल से आज तक 16 ऐसे अपने प्रियजनों को मैं खो चुका हूं जो इस दुनियां में अपने कदम ढंग से रख भी नहीं पाये थे।इनमें से एक मेरे भाई जैसा दोस्त भूपेन्द्र सिंह जी कि भतीजी कुमारी आकृति सिंह ,युवा इंजीनियर घनश्याम राठौर और पत्रकार संतोष गुप्ता आगे क्या लिखू निःशब्द हूं। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहां की सरकार आप सभी के सहयोग से इस संक्रमण को रोकने का पूरा प्रयास कर रही है।इस जीते जागते शहर में हो रही इस मासूम मौत के कारण मेरी आंखों के आंसू सूखते ही नहीं हैं।मेरी विनम श्रद्धांजलि मेरे जिले के, शहर के, गांव के हर उस नागरिक के लिये है जिसने इस कोरोना संक्रमण काल में अपने प्राण गवां दिये जो काल के गाल में असमय ही समा गये।मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि हे ईश्वर अब पिघलो इस तरह कि घटनाओं को अब विराम दो एवं मानव जीवन को संक्रमण से बचाये रखने की महती कृपा करो।

0 Comments