(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में मैं कोरोना वॉलेन्टियर अभियान के तहत पंजीकृत 982 कोरोना वॉलेन्टियर में से कुछ ने जिले में जागरूकता गतिविधियों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। इन वॉलेन्टियर्स को प्रदाय की जाने वाली सुविधा की दृष्टि से परिचय पत्र महत्वपूर्ण कड़ी है। इसकी मांग इन वॉलेन्टियर्स द्वारा लगातार की जा रही थी।
इस मांग को देखते हुए बुधवार को जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय (कोरोना) आपदा प्रबंधन की बैठक में जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहुलाल सिंह ने प्रतिकात्मक रूप से जन अभियान परिषद् द्वारा पंजीकृत दो कोरोना वॉलेन्टियर्स को परिचय पत्र प्रदान किये। जैसे-जैसे ये पंजीकृत कोरोना वॉलेन्टियर्स कार्य करना शुरू करेंगे, इन सभी को यह परिचय पत्र प्रदान किये जायेगे। मै कोरोना वॉलेन्टियर अभियान के नोडल अधिकारी एवं जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् उमेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि ये वॉलेन्टियर कलेक्टर अनूपपुर के मार्गदर्षन में वेक्सीनेषन मोटिवेटर, वैक्सीनेषन स्थल पर सहयोग, मास्क वितरण कार्य, रोको टोको अभियान, थर्मल स्कैनिंग का कार्य, जागरूकता नारो का दीवार लेखन, संस्थागत आइसोलेषन जैसे कार्यों में सहयोग कर रहे हैं। सभी के द्वारा स्वैच्छिक भाव से स्वयं कार्य करने हेतु पंजीयन कराया गया।
मुख्यमंत्री ने कोरोना
वॉलेन्टियर्स से की बात
‘‘मैं कोरोना वॉलेन्टियर‘‘ अभियान के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग दे रहे वॉलेन्टियर्स से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। अनूपपुर जिले में अब तक कुल 982 कोरोना वालेन्टियर पंजीकृत किये जा चुके है। मुख्यमंत्री जी ने वॉलेन्टियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्थिति भयावह होने पर शासन अपने स्तर पर कर्फ्यू लगाता है, जिसके कारण कोरोना की चैन टूट सके। लेकिन अगर जनता तय करले तो हम अपने ग्राम स्तर, वार्ड स्तर, कालोनी स्तर पर स्वयं जनता कर्फ्यू लगाये और कोरोना चैन तोड़ने में सहयोग करें। इस समय देष की सबसे बड़ी सेवा यही होगी कि हम सभी स्वयं के साथ अपने परिवार को इस महामारी से बचाये। उन्होंने कहा कि हम सभी वॉलेन्टियर्स अपने गली-मोहल्ले, ग्राम में खडे़ होकर बिना मास्क लगाये निकलने वाले लोगां को देखकर सीटी बजायें और उन्हें टोके और मास्क के लिए आग्रह करे। गांव के वॉलेन्टियर समाज को वैक्सीन के प्रति नकारात्मक भ्रांति को खत्म करें ग्रामीणों को वैक्सीन के फायदो को समझाते हुए वैक्सीनेषन सेन्टर में ले जाकर वैक्सीन लगवाने हेतु लोगां को प्रेरित करें।
उन्होंने कोरोना वॉलेन्टियर के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक सप्ताह पूर्व मैने स्वास्थ्य सत्याग्रह कार्यक्रम में लोगो का आहवान किया था कि वे मैं कोरोना वॉलेन्टियर अभियान से जुड़कर पंजीयन कराये। आज जन अभियान परिषद् के माध्यम से प्रदेष में 93 हजार स्वयंसेवी कार्यकर्ता पंजीकृत हो चुके है। पंजीकृत होकर जन-जागरूकता के कार्य में अपनी सेवाए दे रहे है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया भयंकर संकट से गुजर रही है। पहले भी कई संकट आये और चले गये। लेकिन यह कोरोना का संकट दीर्घकालीन संकट बनकर पुनः वापस लौटा है। हमारी प्रषासनिक टीम दिन रात मेहनत कर रही है। इसके बावजूद यह लडाई हम केवल शासन स्तर से नहीं जीत सकते, जब तक कि समाज का सहयोग सरकार के साथ नहीं होगा। मुझे बड़ी खुशी हो रही है, यह देखकर कि इतने कम दिनों में प्रदेश के लाखो कार्यकर्ताओं ने जन अभियान परिषद् के माध्यम से पूरे प्रदेश में जन जागरूकता अभियान अपने हाथों में संभाल लिया। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के एन.आई.सी. रूम में मुख्यमंत्री जी की वीसी के दौरान मैं कोरोना वॉलेन्टियर अभियान के नोडल अधिकारी उमेष कुमार पांण्डेय जिला समन्वयक जन अभियान परिषद्, फत्ते सिंह मार्को विकासखंण्ड समन्वयक अनूपपुर, कोरोना वॉलेन्टियर दिलीप शर्मा, धीरेन्द्र द्विवेदी, पार्वती बर्मन, शारदा चौरसिया, वर्षारानी सिंह, बाल्मीक जायसवाल, बब्बू चन्द्रवंषी, मो.नजीर खान, ओमवती यादव, प्रभा देवी उपस्थित रहे। इसके साथ ही अनूपपुर जिले के पंजीकृत सभी कोरोना वॉलेन्टियर ने ऑनलाईन वेबकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के विचारो को सुना व आत्मसात किया व जिले को कोरोना मुक्त करने हेतु संकल्प लिया।
0 Comments