Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोरोना मुक्त जिला बनाने के लिए सभी के सहयोग से कल लेंगे महत्वपूर्ण फैसला नई गाइडलाइन होगी जारी-बिसाहूलाल सिंह

 


अनूपपुर,शहडोल एवं सीधी
 को मिलेगी सिटी स्कैन मशीन
           हिमांशु बियानी/जिला ब्यूरो
अनूपपुर (अंचलधारा) देश प्रदेश संभाग जिला हर क्षेत्र में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है जिसके बचाव के लिए शासन के स्तर से प्रयास निरंतर जारी है लेकिन इसमें आम जनता का सहयोग भी जरूरी है।   
                     उक्त आशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं कोविड-19 के अनूपपुर जिला प्रभारी बिसाहूलाल सिंह ने भोपाल से अनूपपुर आगमन के पश्चात दैनिक समय ब्यूरो एवं संपादक साप्ताहिक अंचलधारा अरविंद बियानी से बातचीत करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान प्रतिदिन कोरोना वायरस की समीक्षा तो करते ही हैं।  साथ ही उन्होंने अपने सभी मंत्रिमंडल के सदस्यों को पूरे प्रदेश में करोना के बढ़ते प्रकोप पर रोक लगाने के लिए प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है।जिसमें मुझे अनूपपुर, शहडोल एवं सीधी का प्रभार दिया गया है।जहां में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर 
करोना मुक्त जिला बनाने के लिए शासन-प्रशासन ,आम जनमानस सभी से बात करूंगा उनके सुझाव लूंगा और उसके बाद यह भी देखा जाएगा कि लोगों के कारोबार भी बंद ना हो कोविड-19 की गाइड लाइन का उल्लंघन भी ना हो इन सब बातों को मद्देनजर रखकर नई गाइडलाइन बनाई जाएगी।जिसका सभी को पालन करते हुए अनूपपुर जिला को कोरोना मुक्त करने में पूरा सहयोग देना होगा।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान की मंशा के अनुरूप कल 14 अप्रैल को अनूपपुर में कोविड-19, के संबंध में जिला प्रशासन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला काईसिस मैनेजमेंट समिति,जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किये जा रहे उपायों से संबंधित आवश्यक बैठक में भाग लेंगे।इसी तरह की बैठक 15 को सीधी में एवं 16 को शहडोल में लेंगे और वहां की स्थितियों परिस्थितियों के अनुसार नई गाइडलाइन जारी कराई जाएगी।जिससे किसी को परेशानी भी नहीं हो आर्थिक गतिविधियां चलती रहे।अति आवश्यक वस्तुओं कि घर पहुंच सेवा भी प्रारंभ हो सके।अनावश्यक लोग घरों के बाहर ना निकले, मास्क का प्रयोग अपनी आदतों में सभी लोग डाल ले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, बार-बार हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से धोते रहें।अति आवश्यक होने पर ही ट्रेनों में बसों में या अन्य वाहनों में सफर करें।कोरोना मुक्त जिला बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।अकेले शासन-प्रशासन कुछ नहीं कर सकता।इसके लिए ही मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के संबंध में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की है।उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को सभी के साथ बैठकर जनता के हित में निर्णय लिया जाएगा।  जिससे किसी का नुकसान भी ना हो और करोना मुक्त जिला बनाने में हम सफल भी हो जाए।यह प्रयास हम सबको मिलकर करना है तो निश्चित ही माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान की मंशा पूरी होगी और पूरा प्रदेश कोरोना मुक्त बनकर अपनी एक अलग पहचान बनाएगा। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल एवं सभी ब्लॉक मुख्यालय में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन बिस्तर समेत बगैर ऑक्सीजन के बिस्तरों की व्यवस्था रखी जाए और आई.सी.यू. में भी बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि मरीजों की संख्या बढ़ने पर कोई परेशानी उत्पन्न ना हो। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ भोपाल में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह भी निर्णय लिया गया था कि 60 मेट्रिक टन ऑक्सीजन को बढ़ाकर 180 मेट्रिक टन किया जाए।अस्पतालों में बिस्तर की संख्या बढ़ाने हेतु राशि जारी करने के निर्देश दिए गए।इसके साथ ही सभी जिले के कलेक्टरों को इस महामारी से निपटने के लिए दो-दो करोड़ रुपए की राशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए गए।यही नहीं सभी जिलों में जिसमें अनूपपुर, शहडोल, सीधी भी शामिल है सीटी स्कैन की व्यवस्था कराने के लिए टेंडर भी कर दिए गए हैं।सभी जिलों में एक कोविड-19 सेंटर जरूर हो इस के निर्देश दिए गए  हैं।सरकारी अस्पतालों में मरीजों को निशुल्क इलाज किया ही जा रहा है कुछ प्राइवेट अस्पतालों में भी जहां कोविड-19 का इलाज हो रहा है वहां भी ऑक्सीजन व दवाओं की कमी ना हो इसके लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।महामारी से रोकने हेतु इंजेक्शन हो या दवाई उनको भी प्रोटोकॉल के हिसाब से इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है।कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है एवं प्रतिदिन समीक्षा रिपोर्ट से माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत भी कराया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि लोगों में मास्क का प्रचलन बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जाए एवं मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना किया जाए। 

Post a Comment

0 Comments