(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 11 से 14 अप्रैल 2021 तक मनाए जा रहे 'टीका उत्सव' कार्यक्रम के तारतम्य में जिले के शासकीय अग्रणी तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं जिला संगठक, राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. परमानन्द तिवारी ने स्वयं प्रथम चरण का टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर परमानंद तिवारी ने कहा कि कोविड-19 के विरुद्ध जारी लड़ाई में टीका महोत्सव का अपना एक अलग महत्व है।उन्होंने इस माध्यम से आम जनता को प्रेरित करते हुए कहा कि लोगों को टीका कार्यक्रम के बारे में किसी भी नकारात्मक बातों को नहीं मानना चाहिए और पूरे विश्वास के साथ इस कार्यक्रम में प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। डॉ. तिवारी ने इस महत्त्वपूर्ण अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की भूमिका का भी उल्लेख करते हुए बताया कि रासेयो स्वयंसेवक निरन्तर आमजन को जागरूक कर रहे हैं तथा जो असमर्थ लोग हैं उन्हें टीकाकरण स्थल तक पहुंचाने में सहायता कर रहे हैं। उक्त जानकारी ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा दी गयी।
0 Comments