Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जनप्रतिनिधियों की अहम जिम्मेदारी है कि वे लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग हेतु प्रेरित करें-बिसाहूलाल सिंह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

  अन्य राज्यों से आने 
वाले यात्रियों की हो थर्मल स्क्रीनिंग                    
अनूपपुर (अंचलधारा) खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि यह सबसे अहम जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम लोगों को मास्क लगाए रखने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, कोरोना के टीके लगवाने तथा भीड़ ना लगाने के लिए समझाएं और प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आम लोग जनप्रतिनिधियों की बात को ना सिर्फ ध्यान से सुनते हैं, बल्कि मानते भी हैं। इसलिए वे लोगों को जागरूक करने में अपने उत्तरदायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने यह बात कलेक्ट्रेट में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सिलसिले में सम्पन्न हुई अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक में कही। बैठक में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व संचालक बृजेष गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, पूर्व न.पा. अध्यक्ष ओमप्रकाष द्विवेदी समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। 
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा कि सब्जी मंडियों में लोगों की ज्यादा भीड़ देखने में आती है और इससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है। आपने इसकी रोकथाम हेतु ऐहतियातन अनूपपुर की थोक सब्जी मंडी को नया बस स्टैंड स्थानांतरित करने के निर्देष दिए। आपने सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेचने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देष दिए। साथ ही आपने कोतमा की सब्जी मण्डी को भी अन्यत्र स्थानांतरित करने की हिदायत दी। श्री सिंह ने कहा कि फुटकर रूप से फेरी लगाकर ठेले पर सब्जी बेचने की व्यवस्था की जाए। आपने आम लोगों के बीच मास्क का प्रचलन बढ़ाने पर जोर दिया और कलेक्टर को निर्देष दिए कि मुख्य नगरपालिका अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों को इस कार्य में लगाएं कि वे मास्क ना लगाने वालों के चालान काटें तथा टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करें। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने छत्तीसगढ़ से ट्रेन से अनूपपुर जिले के स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए अनूपपुर, कोतमा, बिजुरी, जैतहरी, अमलाई रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग टीम तैनात करने के निर्देष दिए। 
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गांवों में बाहर से आने वाले लोगों की एक रजिस्टर में एन्ट्री कराने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देष दिए।आपने निर्देष दिए कि कोरोना मरीजों की प्रशासन एवं पुलिस द्वारा भरपूर मदद की जाए। आपने मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देष दिए कि लोगों में कोरोना की गाइडलाइन के प्रति जागरूकता लाने के लिए वे अपने कार्य क्षेत्र के मुख्य स्थानों पर कम-से-कम दस होर्डिंग लगवाएं। आपने रेमडेसिविर इंजेक्षन एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की। आपने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे रोजाना खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से लैब टेक्निषियनों के कार्य की रिपोर्ट मंगाए। इससे पता चलेगा कि उन्होंने कितने सेम्पल का टेस्ट किया है। आपने इस मौके पर वॉलेंटियर्स को पहचान पत्र भी बांटे। 
कलेक्टर श्री ठाकुर ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में लोगों को संदेष दें कि वे मास्क पहनकर ही घर से निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा किसी को सर्दी-जुकाम या खांसी हो तो वे फीवर क्लीनिक में जांच जरूर करायें। कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग कराने तथा बुखार दिखने पर जांच कराने की व्यवस्था हेतु टीमें तैनात करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए। आपने मोहल्लों में जाकर सेम्पल लेने के लिए लैब टेक्निषियनों की मोबाइल यूनिट तैनात करने के निर्देष भी दिए। 
      कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने टेक्निषियनों का मोबाइल नम्बर अपने पास रखें और उन्हें प्रषिक्षण दिलाकर उन्हें सेम्पल लेने हेतु मोबाइल यूनिट में तैनात करें। कलेक्टर ने मास्क ना लगाने वालों पर पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई करने के निर्देष दिए। आपने शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर बगैर मास्क के जाने वाले उपभोक्ताओं को राशन न दिए जाने की व्यवस्था किए जाने की हिदायत भी दी। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री को जानकारी दी। जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेष गौतम ने कहा कि जिले में जितने निचले स्तर तक जाकर टेस्टिंग कराई जाएगी, उतने ही कोरोना मरीज निकलकर सामने आएंगे और तभी हम इस प्राकृतिक आपदा से लड़ सकेंगे। आपने कहा कि यह दुकानदारों और व्यापारियों का उत्तरदायित्व है कि वे ग्राहकों को मास्क लगाने को कहें। आपने कहा कि यह जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, पात्र व्यक्तियों को टीके लगवाने तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलने के लिए लोगों को प्रेरित करें।
   
मंत्री बिसाहूलाल ने किया जिला 
अस्पताल का औचक निरीक्षण

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्टर  चन्द्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक  मांगीलाल सोलंकी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेष गौतम समेत विभिन्न अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला अस्पताल में कार्यरत टीकाकरण केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी ली और फीवर क्लीनिक में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा।कोविड कमांड सेंटर भी गए, जहां आपने होम आइसोलेषन मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में ली जा रही जानकारियों के बारे में पूछताछ की। आपने वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देष दिए कि वे रोजाना होम आइसोलेषन मरीजों से दूरभाष पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लें। अगर उन्हें दवाइयों या अन्य मदद की आवश्यकता है, तो उसकी तुरंत व्यवस्था कराएं। आपने इसकी रोजाना रिपोर्ट उन्हें भी उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। 
इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे रोजाना कोरोना के सक्रिय मरीजों को ब्लाकवार छांटकर इनको रोजाना फोन लगवाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने की समुचित व्यवस्था करें। ब्लाकवार टेलीफोन आपरेटरों की ड्यूटी लगाई जाए और शत प्रतिषत मरीजों को फोन लगाए जाएं। पहले वाले सक्रिय केसों को पहले और उसके बाद के केसों को बाद में फोन लगाए जाएं।  
इसके बाद खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  

Post a Comment

0 Comments