Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोरोना संक्रमण खाम्हीडोल में आयोजित अष्टादश महापुराण यज्ञ 17 अप्रैल से स्थगित-दाण्डी महाराज

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) जनमानस एवं जन कल्याण के उद्देश्य को लेकर अनूपपुर जिला मुख्यालय से 29 किलोमीटर दूर खाम्हीडोल में 17 अप्रैल 2021 से प्रारंभ हो रहे अष्टादश महापुराण ज्ञान यज्ञ को देश एवं विश्व में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष भी स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।इस बीमारी के ठीक होने के बाद नई तिथि घोषित की जाएगी। 
           दाण्डी महाराज दिलीप तिवारी श्री हनुमान मंदिर खाम्हीडोल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में 29 मार्च 2020 को इस यज्ञ को प्रारंभ कराने का निर्णय लिया गया था।  लेकिन करोना वायरस के चलते उसे स्थगित किया गया।उसके बाद स्थितियों में सुधार को देखते हुए इस वर्ष 2021 में 17 अप्रैल 2021 से 18 महापुराण ज्ञान यज्ञ को प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया था।लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण काफी तेजी से पूरे देश विश्व में फैलने लगा इसको देखकर लगा की मर्यादा पुरुषोत्तम जिनको सरकार भी कहा जाता है लगा प्रभु की इच्छा भी अभी नहीं है और सरकार ने पहले 2 दिन का लॉकडाउन लगाया था तो लगा कि करा लिया जाएगा जिसके लिए 100 व्यक्ति की परमिशन भी मिली थी जबकि 18 पुराण में अच्छी भीड़ होती है जनमानस के लिए जनकल्याण के लिए यह यज्ञ होता है इसलिए सोचा गया कि जब सरकार की इच्छा मर्यादा पुरुषोत्तम की इच्छा अभी नहीं है तो अब यह बीमारी देश और विश्व से पूरी तरह ठीक हो जाए उसके बाद इस यज्ञ को पूर्ण कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल 2021 को 18 माह पुराणों की भव्य शोभायात्रा, वेदी पूजन एवं अलग-अलग पीठ पर 18 महापुराणों की स्थापना एवं पारायण पाठ प्रारंभ होना था।  जिसमें जगतगुरु घनश्यामाचार्य जी महाराज आलोपी आश्रम प्रयागराज का सानिध्य मिल रहा था।लेकिन करोना के चलते कार्यक्रम को स्थगित किया जा रहा है।दाण्डी महाराज दिलीप तिवारी ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि देश से विश्व से शीघ्र यह बीमारी पूरी तरह से समाप्त हो जिससे जनकल्याण के कार्यक्रम पूर्व की तरह होते रहे उन्होंने कहा कि बीमारी के समाप्त होने के बाद नई तिथि घोषित की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments