Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मंत्री बिसाहूलाल सिंह की सोच अब होगी साकार------ शहर के मध्य व्यवसायिक प्रयोजन हेतु शॉपिंग कंपलेक्स के निर्माण को साकार करेगी अनूपपुर नपा.लिखा कलेक्टर को पत्र




                (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) शहर की संरचना मास्टर प्लान नहीं होने के कारण अड़चनों भरी है।उसके बावजूद शहर को व्यवस्थित करने के लिए यहां के विधायक मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह निरंतर प्रयासरत है।उन्होंने हाल ही में नगर पालिका परिषद अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम में शहर के मध्य लगभग 700-700 वर्ग मीटर के शॉपिंग कांप्लेक्स

व्यवसायिक बनाए जाने की मंशा जाहिर की।जिसमें शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर,तहसील कार्यालय के रिक्त भूमि, वन परिक्षेत्र अधिकारी ऑफिस के मेन रोड में रिक्त भूमि एवं जिला चिकित्सालय के मेन रोड पर रिक्त भूमि पर शॉपिंग कंपलेक्स निर्माण कराकर आम जनमानस को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ नगर के विकास के लिए सही कदम बताया।इसी तारतम्य में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी की मंशा के अनुरूप कलेक्टर अनूपपुर को पत्र लिखकर शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण हेतु भूमि आवंटन की मांग  की है।जिससे नगर पालिका की आय में वृद्धि भी होगी एवं आम जनमानस जो आज फुटपाथ पर बैठकर दुकानदारी कर रहे हैं  आए दिन

  प्रशासन का निशाना बनते रहते हैं इनको स्थाई जगह  व्यवसाय करने के लिए मिलेगी।जिससे निश्चित ही  लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और शहर का तेजी के साथ विकास होगा। ज्ञातव्य हो कि अनूपपुर जिले का मुख्यालय हैं नगर अनूपपुर मुख्यतः दो भागों में बंटा हुआ है।नगर की सीमा को दो भागों में बांटने रेलवे लाइन व फाटक को यदि परिधि माने तो बाजार साइड जहां स्टेशन,सब्जी मंडी,सिटी कोतवाली,यातायात विभाग,नगर पालिका,बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट,संयुक्त कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय,जिला पंचायत,खनिज विभाग, शिक्षा विभाग,पी एच ई ऑफिस, विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं बिजली ऑफिस आदि आते हैं।वही यदि फाटक के दूसरे तरफ देखा जाए तो जिला चिकित्सालय,तहसील,एस डी एम कार्यालय, न्यायालय परिसर,एस डी ओ पी कार्यालय,हायर सेकेंड्री,लोक निर्माण विभाग, मुख्य चिकित्सा कार्यालय,आई टी आई,आदि है।दो भागों में बंटे अनूपपुर नगर में आबादी का एक बड़ा हिस्सा जहां बाजार क्षेत्र में हैं वही आबादी का दूसरा बड़ा

हिस्सा बस्ती क्षेत्र में है।इतने बड़े नगर में यदि बाजार या व्यवसायिक प्रतिष्ठान की बात करे तो स्टेशन चौक से लेकर सामतपुर हनुमान मंदिर तक कहीं भी पैर रखने की जगह नही।मजबूरन फुटकर दुकानदार सड़कों के इर्द गिर्द फुटपाथ में दुकानें लगाते हैं जिससे ट्राफिक की समस्या तो होती ही है साथ ही नगर भी सिकुड़ा सिकुड़ा सा प्रतीत होता है। नगर में बाजार व्यवस्था को दुरुस्त करने व बढ़ते हुए बसाहट को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी, कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर,मुख्य नगर पालिका अधिकारी, हरिओम वर्मा के संयुक्त प्रयास से नगरपालिका के आय में व्रद्धि के प्रयासों से नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत आने वाले शासकीय भवन, बालक हायर सेकेंड्री स्कूल, जिला चिकित्सालय,वन परिक्षेत्र कार्यालय, व तहसील प्रांगण के दोनों तरफ, 700/700 वर्ग मीटर क्षेत्र में सैकड़ों शॉपिंग कॉम्पेक्स निर्माण की योजना जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के संयुक्त प्रयास से बनी है।शापिंग कॉम्प्लेक्स के भूमि आबंटन हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिओम वर्मा ने जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को पत्र लिखकर उक्त व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स हेतु भूमि आबंटन की मांग किये हैं। पत्र के अनुसार माननीय मंत्री महोदय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश शासन बिसाहूलाल सिंह के जिले के प्रवास के दौरान नगर पालिका की आय में वृद्धि के प्रयासों को दृष्टिगत रखते हुए नगर के मुख्य निम्न स्थलों पर व्यावसायिक प्रयोजन हेतु शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण के निर्देश दिए गए हैं। खाद्यमंत्री बिसाहूलाल सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी, जिला कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिओम वर्मा के संयुक्त प्रयास से जहां नगर में सैकड़ों शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण होंगे वही सैकड़ो बेरोजगारों को रोजगार हेतु नगर पालिका नीलामी आबंटन से दुकान भी मिलेगी।साथ ही नगर पालिका के राजस्व के साथ आय के भी श्रोत बढ़ेंगे।

Post a Comment

0 Comments