(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ समुदाय एवं आमजन तक पहुंचाने में स्वास्थ्य सेवाओं की महत्वपूर्ण कड़ी आशा सहयोगियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। स्वास्थ्य योजनाओं में दक्ष करने के लिहाज से इन आशा सहयोगियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था। जिला कम्यूनिटी मोबिलाइजर निश्चय चतुर्वेदी ने आशा सहयोगियों को जनता को प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। आशा सहयोगियों को मुख्य रूप से मलेरिया, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं की देखरेख, रिकार्ड संधारण आदि के बारे में जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि जिले में आशा सहयोगियों को अलग-अलग चक्र में प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, नवजात शिशुओं की देखभाल समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है, ताकि वे स्वास्थ्य सेवाओं में दक्ष होकर आम लोगों के बीच रहकर कुषलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
0 Comments