अनूपपुर (अंचलधारा) वन परिक्षेंत्र अनूपपुर के बडहर बीट के राजस्व क्षेंत्र में एक हिंसक वन्य प्राणी जिसके पंजो के बडे है विगत कई दिनो से विचरण कर रहा है किन्तु वन विभाग का मैदानी अमला इससे अनभिज्ञ है। ग्राम पंचायत औढेरा सरपंच सूरज सिंह मार्को जो बडहर गांव के रहने वाले है को गाव के कृषक जवाहर सिंह ने खेत में बडे जंगली जानवर के निशान होना बताये जाने पर यह स्पष्ट हो सका,सरपंच श्री सिंह के बताने पर अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल ने ग्रामीणो के साथ सोमवार की शाम बडहर गाव के बानाछार नाला के समीप जवाहर पिता स्व.दासू सिंह गोंड के खेत जिसमें अरहर,तिली एवं चना की फसल लगी है के बीच 07 फरवरी की सुबह पश्चिम दिशा से खेत होते पूर्व जैसा की ओर जाते पंजो के दो निशान होना दिखे जो पाये गये,ग्रामीणो ने बताया कि कुछ दिनो से एक बडा जानवर जंगल एवं जंगल से लगे खेतो के पास घूम रहा है,लेकिन वन विभाग के मैदानी अमला इससे अनभिज्ञ है,ज्ञातब्य हो की किरर, बडहर औडेरा,अकुआ के साथ बुढार वन परिक्षेंत्र के खोह,बदरचुई एवं रायजल इलाके मे अनेको तरह के वन्यजीवो का रहवास है,इन्ही क्षेंत्रो मे नंगी बिजली तारे होने से शिकारी शिकार का प्रयास करते है,जिससे कभी भी गम्भीर घटना घट सकती ह जबकि कुछ दिनो पहले सकोला में एक तेन्दुआ का जाल फेला कर शिकार करने की घटना हो चुकी है।
0 Comments