(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुष्पराजगढ़ किसानों के समर्थन में आज किसान कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को निवास से सैकड़ो ट्रैक्टर रैली निकाल कर मुख्य मार्ग से नगर के बीचोबीच
बीआरसी तिराहा से वापिस तहसील कार्यालय आकर सभा को संबोधित कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ को किसान विरोधी काला विल वापिस लेने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया और कहा की आने वाला समय किसानों का समय है किसान 75 दिन से लड़ाई लड़ रहे है और 17 बार बैठक हो चुकी अभी तक कोई निराकरण नही निकला सरकार तत्काल तीनो काला कानून वापिस ले।एवं नारेवाजी करते हुए मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नही चलेगी और बर्तमान में केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार को कोसते हुये बताया की निक्कममी सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है।अन्नदाताओं के दर्द नही समझती 60% कृषि आधारित देश होने के बाद अम्बानी और अडानी से बात करके किसानों की आमदानी दो गुना करने की लालच देकर किसी भी किसान संगठन से बात नही किया और मनमानी बिल पास कर किसानों के साथ कुठारा घात कर रही है।जो बिल पास किया गया है उसमें मे मुख्य रूप से किसानों के द्वारा की गई उपज को भंडारित करके मनमाने दाम पर बेचने के उद्देश्य से पूंजीपतियों को सीधा फायदा पहुचाना चाहती है।उपस्थित जनो ने सरकार से मांग की मिनिमम समर्थन मूल्य लागू किया जाय। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह जी द्वारा अपने उदबोधन में कहा की जो हमारे खेत से अनाज पैदाबार हो रहा है 75% समर्थन मूल्य अन्य राज्यो को मिल रहा है और मध्यप्रदेश में सिर्फ गेंहू चावल में ही समर्थन मूल्य मिलता है।मंडी ब्यवस्था खत्म करने के उद्देश्य से यह बिल पास किया गया है।यह किसानों का देश है फिर भी आंदोलन कर रहे किसानों को भाजपा की सरकार आतंकवादी घोषित करके चार दीवारी खीचवाकर उन्हें रोका जा रहा है किसान मर रहे है किसान आत्महत्या कर रहे है।
काला कानून वापिस नही
हुआ तो पुष्पराजगढ़ से दिल्ली
तक जाएगी ट्रैक्टर रैली
तीनो काला कानून कृषि बिल को वापिस नहीं लिया गया तो शीघ्र ही पुष्पराजगढ़ के किसान यहाँ से लेकर दिल्ली तक किसान आंदोलन के समर्थन में सभी किसान कूच करेंगे।जब भी कोई सरकार किसानों के साथ
छल बल कपट करेगा किसानों के साथ कुठारा घात करेगा ऎसी तानाशाही सरकार नही चलेगी।आज देश मे 30 लाख नव युवक बेरोजगार घूम रहे है 15 वर्षो में कोई भर्ती नही किया गया युवक किसान कांग्रेश के तत्वावधान में कृषि बिल वापिस लेने के संबंद्ध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
छल बल कपट करेगा किसानों के साथ कुठारा घात करेगा ऎसी तानाशाही सरकार नही चलेगी।आज देश मे 30 लाख नव युवक बेरोजगार घूम रहे है 15 वर्षो में कोई भर्ती नही किया गया युवक किसान कांग्रेश के तत्वावधान में कृषि बिल वापिस लेने के संबंद्ध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम में मुख्य
रूप से उपस्थित
पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ,किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राज तिवारी ,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी, पुष्पेंद्र भदौरिया, सतेंद्र दुवे, विजय सोनी, अनिल द्विवेदी, संतोष मिश्रा एडवोकेट, जनपद उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, युवक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष आशुतोष सिंह ,हीरा सिंह, संत लाल चंद्रवंशी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष संजय सोनी ,पोशलाल सिंह ,माखन नायक, मिथुन राठौड़, मुन्ना सिंह, योगेंद्र सिंह, शिवकुमार चंद्रवंशी, बिरझू सोनवानी, सुखराम सिंह ,दल सिंह ,वीरू तम्बोली, युवक कांग्रेश एनएसयूआई किसान कांग्रेस के पदाधिकारी मंडलम सेक्टर के अध्यक्ष प्रमुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments