Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएं अपर कलेक्टर ने दिए निराकरण के निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने जनसुनवाई में आए आम लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में जिले के दूरदराज क्षेत्रों से लोग तरह-तरह की समस्याएं लेकर पहुंचे। समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों ने अपर कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाते हुए उनको हल करने की फरियाद की।अपर कलेक्टर ने इन समस्याओं के हल के लिए शीघ्र कार्रवाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी उपस्थित थे। 
जनसुनवाई में आज 24 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। मुख्य रूप से तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम अल्हवार निवासी स्वामीप्रसाद महरा ने आम रास्ते के आवागमन में बाधा उत्पन्न किए जाने, वार्ड नं. 5 कोतमा निवासी सत्यनारायण द्विवेदी ने भूमि का मुआवजा दिलाए जाने, विकासखण्ड जैतहरी के ग्राम मेडि़यारास निवासी सुभद्रा पटेल ने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने तथा तहसील जैतहरी के ग्राम लहरपुर मुर्राटोला निवासी बेला बाई भैना ने भूमि का कब्जा दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया।

Post a Comment

0 Comments