Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आशा सहयोगियों को रिफ्रेशर चक्र के 3 दिवसीय प्रशिक्षण का हो गया समापन


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में कार्य करने वाली आशा सहयोगियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का  समापन हो गया। उल्लेखनीय है कि आमजन एवं जनसमुदाय को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुँचाने में आशा कार्यकर्ताओं को सहयोग देने में आशा सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। स्वास्थ्य योजनाओं में दक्ष करने के लिहाज से इन आशा सहयोगियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था। 
जिला कम्यूनिटी मोबिलाइजर निश्चय चतुर्वेदी ने आशा सहयोगियों को जनता को प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधाओ एवं समुदाय में स्वास्थ्य कार्यक्रमो एवं योजनाओ के बारे में जानकारी दी। आशा सहयोगियों को मुख्य रूप से टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं की देखरेख, गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम को सुदृढ़ करने, हाई रिस्क महिलाओं की पहचान करने एवं रिकार्ड संधारण आदि के बारे में जानकारी दी गई।कहना ना होगा कि जिले में आशा सहयोगियों को रिफ्रेशर चक्र का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, नवजात शिशुओं की देखभाल समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है, ताकि वे स्वास्थ्य सेवाओं में दक्ष होकर आम लोगों के बीच रहकर कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला कम्युनिटी मोबीलाइजर, आशा प्रशिक्षक रमेश द्विवेदी एवं प्रशिक्षण प्रभारी सुनील मिश्रा उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments