Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर जिले में बने 8 किसान पंजीयन केंद्र इच्छुक किसान नजदीकी पंजीयन केंद्र में पंजीयन कराएं - अंबुज श्रीवास्तव

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला आपूर्ति अधिकारी जिला अनूपपुर अंबुज श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला अन्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीदी हेतु कमशःराजेन्द्रग्राम, बेनीबारी, भेजरी, अनूपपुर, दुलहरा, जैतहरी, निगवानी एवं कोतमा (08) किसान पंजीयन केन्द्र बनाये गये है। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में FAQ गुणवत्ता के गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य -1975 रूपये प्रति क्विंटल है।विक्रय किये जाने हेतु इच्छुक किसान समर्थन मूल्य पर गेहूँ अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र में पंजीयन कराये।इस हेतु 9 बजे प्रातः से 5 बजे शायं  तक का समय निर्धारित किया गया है, वर्तमान में सहकारिता विभाग के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हडताल पर होने के कारण शासन द्वारा किसान पंजीयन समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों, के अतिरिक्त गिरदावरी किसान एप एवं कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर/लोक सेवा केन्द्र पर गिरदावरी किसान एप के माध्यम से किसन पंजीयन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा किसान पंजीयन www.mpeuparjan.nic.in पर उस ग्राम/पंचायत के लिए निर्धारित पंजीयन केन्द्र पर इन पंजीयन केन्द्रों में 25 जनवरी 2021 से 20 फरवरी, 2021 तक गेहूँ एवं चना मसूर सरसों का कृषक पंजीयन 1 फरवरी, 2021 से 25 फरवरी 2021 तक किया जायेगा।सभी कार्य दिवस में(रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोडकर) किया जायेगा। सिकमी बटाईदार आवेदनकर्ता का उपार्जन हेतु अधिकतम अनुबन्धित कुल रकबा 5 हेक्टेयर से अधिक नही होगा। सिकमी बटाईदार अनुबन्ध की प्रति पंजीयन कराने वाले व्यक्ति कृषक द्वारा संबंधित तहसीलदार को दस्तावेज उपलब्ध कराये जाने के पश्चात् तहसीलदार द्वारा स्वीकृत पश्चात उपरोक्त समिति स्तर पर ही पंजीयन करा सकेगें।
जिला आपूर्ति अधिकारी अंबुज श्रीवास्तव ने सभी कृषक बंधुओं से अनुरोध किया है कि वर्तमान में सहकारिता विभाग के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर होने के कारण शासन द्वारा किसान पंजीयन समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों, के अतिरिक्त गिरदावरी किसान एप एवं कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर लोक सेवा केन्द्र पर गिरदावरी किसान एप के माध्यम से निर्धारित समय सीमा में अपना पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments