(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का दौरा कार्यक्रम अनूपपुर जिले का जारी किया गया है।बताया गया कि मंत्री बिसाहूलाल सिंह 15 फरवरी 2021 को रात्रि 21.50 पर ट्रेन नंबर 08233 नर्मदा एक्सप्रेस द्वारा भोपाल से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।16 फरवरी 2021 को 10.30 बजे अनूपपुर आगमन होगा।यहां से सीधे सर्किट हाउस जाएंगे।11.00 बजे मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों के गृह प्रवेशम कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे। एनआईसी शाखा कलेक्ट्रेट से।11.30 बजे जन सामान्य, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।12.00 बजे अनूपपुर से ग्राम फुनगा के लिए प्रस्थान करेंगे ,12.45 बजे ग्राम फुनगा आगमन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों का गृह प्रवेशम कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।13.45 बजे ग्राम फुनगा से छोहरी के लिए प्रस्थान करेंगे।14.30 बजे छोहरी आगमन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों का ग्रह प्रवेशम कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।15.30 बजे छोहरी से खूंटाटोला के लिए प्रस्थान करेंगे, 16.30 बजे खूंटाटोला आगमन एवं आदिवासी मेला में सम्मिलित होंगे।18.00 बजे खूंटाटोला से परासी के लिए प्रस्थान 19.00 बजे परासी आगमन एवं रात्रि विश्राम।17 फरवरी 2021 को प्रातः 10 बजे परासी से भोलगढ़ के लिए प्रस्थान 11.00 बजे आगमन एवं 10 लाख की लागत राशि का सामुदायिक भवन विधायक निधि का शिलान्यास करेंगे। 12.00 बजे भोलगढ़ से अमरकंटक के लिए प्रस्थान। 14.00 बजे अमरकंटक आगमन तथा नर्मदा जयंती के संबंध में जिला प्रशासन अधिकारी जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे 04.00 बजे नर्मदा जन्म उत्सव कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण एवं अमरकंटक में रात्रि विश्राम करेंगे।18 फरवरी 2021 को माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मां नर्मदा जयंती उत्सव अमरकंटक के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 19 फरवरी 2021 को माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के अमरकंटक से प्रस्थान के पश्चात परासी के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम। 20 फरवरी 21 को रात्रि 22.00 बजे अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं रात्रि 22.50 बजे अनूपपुर आगमन एवं रात्रि 23:30 बजे ट्रेन नंबर 02853 अमरकंटक एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे 21 फरवरी 2021 को प्रातः 10:00 बजे हबीबगंज भोपाल आगमन होगा।
0 Comments