Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला स्तर एवं अनुविभाग स्तर पर अधिकारियों की निरीक्षण एवं निगरानी समितियों का गठन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर अनूपपुर ने रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ के उपार्जन हेतु कृषकों के पंजीयन कार्य के पर्यवेक्षण, हेल्प लाईन, ई-उपार्जन की मॉनीटरिंग तथा खरीदी केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला स्तर एवं अनुविभाग स्तर पर अधिकारियों की निरीक्षण एवं निगरानी समितियों का गठन किया है। 
जिला स्तरीय समिति में कलेक्टर समिति के अध्यक्ष होंगे तथा जिला आपूर्ति अधिकारी सदस्य सचिव नामांकित किए गए हैं। समिति के सदस्य के रूप में उप संचालक कृषि विभाग अनूपपुर, उपायुक्त/सहायक आयुक्त सहकारी संस्थाएं अनूपपुर, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अनूपपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शहडोल/अनूपपुर, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड शहडोल/अनूपपुर, जिला प्रबंधक एमपीएससीएससी अनूपपुर, नोडल अधिकारी एमपीडब्ल्यूएलसी अनूपपुर, अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर, मण्डी सचिव कृषि उपज मण्डी अनूपपुर, नापतौल निरीक्षक अनूपपुर नामांकित किए गए हैं। 
अनुविभाग स्तरीय निरीक्षण एवं निगरानी समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व समिति के अध्यक्ष तथा सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर समन्वयक सदस्य नामांकित किए गए हैं। समिति के सदस्यों में समस्त तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी अनूपपुर, शाखा प्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक अनूपपुर, क्षेत्रीय वरिष्ठ निरीक्षक सहकारिता अनूपपुर, शाखा प्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी, केन्द्र प्रभारी एमपीएससीएससी, मण्डी सचिव/कृषि उपज मण्डी निरीक्षक तथा नापतौल निरीक्षक रखे गए हैं। 

Post a Comment

0 Comments