(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
युवा दिवस के अवसर
पर एक दिवसीय वेबिनार संपन्न
अनूपपुर (अंचलधारा) राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के योग विभाग एवं प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार एवं ध्यान संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के माननीय कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी ने की। उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है।उनके विचारों से युवाओं के जीवन में ऊर्जा का प्रवाह होता है।युवाओं के समग्र विकास में संगीत एवं योग की अति महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।विशिष्ट अतिथि के रुप में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती शीला त्रिपाठी थी। उन्होने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान परिदृश्य में मानवीय समाज के मानसिक विकारों को दूर करने एवं महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत युवाओं में एकाग्रता लाने हेतु नाद योग की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।
बीज वक्तव्य डॉ. सुशील चन्द्रा, एसोसिएट निदेशक, इन्स्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडीसन एण्ड एपलाइड साइन्सेस, डी. आर डी. ओ. दिल्ली रहे। उन्होने नाद एवं योग के मानव मस्तिष्क पर पडने वाले प्रभावों के वैज्ञानिक पक्षों को रखा।ध्यान संगीत की व्यवहारिक प्रस्तुति योगी प्रतीक चैतन्य अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान संगीत गायक, वाराणसी के द्वारा की गई।उनके साथ हारमोनियम पर संगत काशी हिन्दु विश्वविद्यालय,वाराणसी के संगीत शास्त्र विभाग में पदस्थ डॉ.आदिनाथ उपाध्याय,वायलिन पर बनारस घराना के अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वायलिन वादक, पं. सुखदेव मिश्रा एवं तबला वादक अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रामाशीष पाठक ने किया।
कार्यक्रम में अतिथियों का वाचिक स्वागत एवं विषय प्रवर्तन प्रो. आलोक श्रोत्रिय, अधिष्ठाता,शैक्षणिक,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक ने किया।उन्होने कहा कि योग संगीत मन एकाग्र करने के उचित माध्यम है।कार्यक्रम का संचालन आयोजक सचिव डॉ. हरे राम पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मोहन लाल चढ़ार, प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग, इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक ने किया।कार्यक्रम में प्रो.जितेन्द्र शर्मा,डॉ.प्रवीण कुमार गुप्ता,डॉ.श्याम सुन्दर पाल,डॉ. संदीप ठाकरे,अरविन्द गौतम, डॉ. जिनेन्द्र जैन, डॉ. जर्नादन बी एवं मनोज कुमार इत्यादि शामिल थे।
0 Comments