Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बच्चों की देखभाल एवं सुरक्षा के लिए मेलाओं में सेवाएं दे रही है चाईल्ड हेल्पलाइन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में लगने वाले मेलाओं में चाईल्ड हेल्पलाइन अपनी सेवाएं दे रही है। यह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना चाईल्ड लाईन 1098 की मुफ्त फोन सेवा है। अनूपपुर चाईल्ड लाईन की टीम कई मेलों में 1098 की सेवाओं की जागरूकता के लिए तथा बच्चों की देखभाल एवं सुरक्षा के लिए अलग-अलग स्थानों के मेलों में तैनात रही है। चाईल्ड लाईन की टीम मेलों में भटकनेवाले और बिछुड़े हुए बच्चों को उनके परिवार से मिलाने का काम करती थी। 
उल्लेखनीय है कि मेलों में बड़ी जनसंख्या में श्रद्धालू आते हैं। इस कारण मेले में भीड़ ज्यादा होने से कई बच्चे अपने माता-पिता से अलग हो जाते हैं और ऐसे में बच्चों पर अनेकों प्रकार की विपत्तियां सामने आती है। अनूपपुर जिले में चाईल्ड लाईन की टीम सीतापुर मेला, बरगवां मेला, जोगीटोला पिपरिया मेला, धुरवासिन मेला एवं सेमरा मेला में तैनात थी। इन सभी मेलों में अनूपपुर चाईल्ड लाईन टीम ने चाईल्ड लाईन 1098 की मुफ्त फोन सेवा के बारे में बताया और जागरूकता कार्यक्रम भी किए तथा बच्चों की सुरक्षा में तत्पर रही। इस अवसर पर चाईल्ड लाईन अनूपपुर के केन्द्र समन्वयक कपिल शुक्ला, काउंसलर रोषनी राठौर, टीम के सदस्य मुकेष कुमार, इबरार अंसारी, जसवंत सिंह राठौर, सरोज राठौर, उत्तरा राठौर, मनाराम भरिया एवं पुलिस बल उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments